सैमसंग गैलेक्सी S10 9,099 और गैलेक्सी S10+ 15,799 में, जानिए कैसे

0
1060

नई दिल्ली। साउथ कोरिया की कंपनी Samsung ने हाल ही में गैलेक्सी सीरीज के अपने नए स्मार्टफोन लॉन्च किए हैं। 2019 की इस नई सीरीज में Samsung Galaxy S10, Galaxy S10+ और सबसे किफायती Galaxy S10e शामिल हैं। इन तीनों ही स्मार्टफोन के प्री-ऑर्डर भारत में शुरू हो चुके हैं। ऐसे में अगर आप Samsung Galaxy S10 या Galaxy S10+ खरीदने की सोच रहे हैं तो Airtel आपके लिए एक जबरदस्त ऑफर लेकर आया है।

जानिए ऑफर्स: Airtel Online Store से इस लेटेस्ट प्रीमियम स्मार्टफोन खरीदने पर ग्राहकों को EMI, किफायती डाउन पेमेंट और इंस्टेंट फाइनेंसिंग की सुविधा दी जाएगी। इसके साथ ही ग्राहकों को 100GB डेटा, वॉइस कॉलिंग और 1 साल का ऐमजॉन प्राइम सब्सक्रिप्शन जैसी कई सर्विसेज भी मिलेंगी।

डाउन पेमेंट पर घर जाएं Samsung Galaxy के नए फोन
भारत में Samsung Galaxy S10 की कीमत 66,900 रुपये से शुरू हो रही है। एयरटेल ऑफर में आप महज 9,099 रुपये की डाउन पेमेंट पर इसे घर ले जा सकते हैं। इसके साथ आपको 24 महीने तक 2,999 रुपये EMI की पेमेंट करनी होगी। वहीं, बात करें Samsung Galaxy S10+ की तो इसके लिए आपको 15,799 रुपये डाउन पेमेंट करनी होगी। इसकी EMI भी 24 महीने के लिए 2,999 रुपये की होगी।

Galaxy S10 के स्पेसिफिकेशन्स
सैमसंग Galaxy S10 में 6.1 इंच का कर्व्ड डायनामिक एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है। इस फोन का वजन 157 ग्राम है। फोन के रियर में तीन कैमरे दिए गए हैं। वहीं, इसके फ्रंट में 10 मेगापिक्सल का कैमरा सेल्फी के लिए दिया गया है। फोन में 3,400 mAh की बैटरी है। Galaxy S10 में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ फेस अनलॉक और आइरिस जैसे बायोमीट्रिक सिक्यॉरिटी ऑप्शन हैं।

Galaxy S10+ के स्पेसिफिकेशन्स
Galaxy S10 सीरीज में Galaxy S10+ टॉप-ऑफ-द लाइन मॉडल है। इस फोन में 6.4 इंच का कर्व्ड डायनामिक एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है। भारत में यह फोन 2.7 GHz ऑक्टा कोर Exynos 9820 (8nm) प्रोसेसर से पावर्ड होगा।

फोन के रियर में ट्रिपल कैमरा सेटअप है। इसके बैक में 12-12 मेगापिक्सल के दो और 16 मेगापिक्सल का एक कैमरा दिया गया है। फोन में फास्ट चार्जिंग 2.0 सपॉर्ट के साथ 4,100 mAh की बैटरी दी गई है। फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ फेस अनलॉक और आइरिस जैसे फीचर हैं।