मुंबई। मशहूर फिल्म प्रोड्यूसर राज कुमार बड़जात्या का गुरुवार को मुंबई में निधन हो गया। वह मशहूर फिल्म डायरेक्टर सूरज बड़जात्या के पिता थे और उन्होंने ‘हम आपके हैं कौन’, ‘मैंने प्यार किया’, ‘विवाह’, ‘मैं प्रेम की दीवानी हूं’, ‘प्रेम रतन धन पायो’ जैसी मशहूर बॉलिवुड फिल्मों को प्रोड्यूस किया था।
भारतीय संयुक्त परिवारों को दिखाने वाली ये सभी फिल्में ऑडियंस द्वारा काफी पसंद की गई थीं। गुरुवार सुबह राजश्री फिल्म्स ने राज कुमार बड़जात्या के निधन के बारे में सोशल मीडिया पर खबर साझा की। वह मुंबई के रिलायंस हॉस्पिटल में भर्ती थे।
राज कुमार बड़जात्या अपने पीछे अपनी पत्नी सुधा और बेटे सूरज बड़जात्या को छोड़ गए हैं। प्यार से राज बाबू पुकारे जाने वाले राज कुमार बहुत प्यार से बात करने वाले इंसान थे… सूरज, बड़जात्या परिवार और राजश्री परिवार को लेन-देन न्यूज़ (LEN DEN NEWS) की हार्दिक संवेदनाएं।’
कल राजकुमार बड़जात्या का जन्मदिन था। उनका जन्म 22 फरवरी, 1964 को मुंबई में हुआ था। कल वह अपना 55वां जन्मदिन मनाते। ट्विटर पर राजकुमार बड़जात्या के निधन की जानकारी देते हुए ट्रेड एनालिस्ट कोमल नहाटा ने लिखा, ‘चौंका देने वाली खबर।
श्री राजकुमार बड़जात्या का कुछ ही मिनटों रियलांस अस्पताल में पहले निधन हो गया है। भरोसा नहीं हो रहा है। प्रभादेवी के ऑफिस में हफ्ते भर पहले ही उनसे मुलाकात हुई थी। उन्होंने मेरे और मेरे परिवार के साथ काफी सारा वक्त गुजारा था। उस समय वो बिल्कुल ठीक थे लेकिन अब गुजर गए हैं।’
आपको बता दें कि राजश्री प्रोडक्शन की स्थापना उन्होंने 1947 में की थी। इस प्रोडक्शन हाउस के बैनर तले कई बड़े फिल्में जैसे ‘नदिया के पार’, ‘मैने प्यार किया’, ‘हम आपके हैं कौन’, ‘विवाह’, ‘प्रेम रतन धन पायो’, ‘हम आपके है कौन’, ‘हम साथ-साथ हैं’, ‘सारांश’, ‘एक बार कहो’, ‘सौदागर’, ‘पिया का घर’ और ‘चितचोर’ बनीं।