व्यापार महासंघ शहीदों के परिवार के लिए कल्याण कोष का गठन करेगा

0
606

कोटा। कोटा व्यापार महासंघ ने कोटा सॉ मिल लकड़ी एवं प्लाईवुड एसोसिएशन के तत्वावधान में फर्नीचर औद्योगिक क्षेत्र में पुलमावा में आत्मघाती हमले में 48 सैनिको के शहीद होने पर बुधवार को शोक सभा आयोजित कर 2 मिनट का मौन रख कर व्यापारी, उद्यमी, कर्मचारी एवं श्रमिको ने श्रद्धांजलि अर्पित की। महासंघ ने इस मौके पर शहीद के परिवार के लिए कल्याण कोष का गठन करने की घोषणा की।

कोटा व्यापार महासंघ के अध्यक्ष क्रांति जैन एवं महासचिव अशोक माहेश्वरी ने कहा कि पिछले दिनो पुलवामा में आतंकी हमले शहीद हुये सैनिको के परिवारो के प्रति पूरा व्यापार एवं उद्योग जगत गहरी संवेदना व्यक्त करता है। और इस संकट की घड़ी में सभी संगठन देश के साथ हैं।

माहेश्वरी ने आम जन व देश हित को देखते हुये आतंकवादियों को शरण देने वालो के खिलाफ सख्त कार्यवाही की मांग की। उन्होंने कहा कि कोटा व्यापार महासंघ शीघ्र की कार्यकारणी की बैठक बुलाकर शहीदों के परिवार के लिए कल्याण कोष का गठन करेगा। जो देश की रक्षा में शहीद हुये सैनिको के परिवारो के जीवनयापन के लिए उपलब्ध कराएगा।