32MP पॉप-अप कैमरे वाला दुनिया का पहला फोन Vivo V15 Pro भारत में लॉन्च

0
924

नई दिल्ली। स्मार्टफोन बनाने वाली चीन की कंपनी Vivo (वीवो) ने भारत में अपना नया फोन Vivo V15 Pro लॉन्च कर दिया है। Vivo V15 Pro की कीमत 28,990 रुपये है। वीवो के इस स्मार्टफोन की प्री-बुकिंग 20 फरवरी से शुरू हो रही है। Vivo V15 Proस्मार्टफोन की बिक्री 6 मार्च 2019 से ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों चैनल्स से होगी। भारत पहला मार्केट है, जहां कंपनी ने इस फोन को लॉन्च किया है।

फोन के रियर में है ट्रिपल कैमरा सेटअप
Vivo V15 Pro में 32 मेगापिक्सल का पॉप-अप सेल्फी कैमरा दिया गया है। ऐसे कैमरे वाला यह दुनिया का पहला फोन है। वहीं, फोन के रियर में ट्रिपल कैमरा सेटअप है। यानी, फोन के बैक में तीन कैमरे दिए गए हैं। फोन के बैक में 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा होगा। इसके अलावा, 8 और 5 मेगापिक्सल के कैमरे फोन के रियर में हैं।

0.37 सेकंड में अनलॉक हो जाएगा स्मार्टफोन
Vivo V15 Pro में 6.39 इंच की स्क्रीन है और इसका स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो 91.6 फीसदी है। फोन में सुपर AMOLED डिस्प्ले है। Vivo V15 Pro टोपाज ब्लू और रूबी रेड कलर वेरियंट में उपलब्ध होगा। Vivo V15 Pro में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। कंपनी का दावा है कि फोन 0.37 सेकंड में अनलॉक हो जाएगा। फोन का फ्रंट कैमरा डिस्प्ले के पीछे छिपा हुआ है और जब कोई सेल्फी कैमरे पर क्लिक करता है तो यह पॉप अप होता है।

स्नैपड्रैगन 675 प्रोसेसर के साथ आएगा फोन
Vivo V15 Pro भारत का पहला स्मार्टफोन होगा, जो कि स्नैपड्रैगन 675 प्रोसेसर के साथ आएगा। फोन में 6GB की रैम और 128GB का स्टोरेज होगा। माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए इस फोन के स्टोरेज को 256GB तक बढ़ा सकते हैं। वीवो भारत में मैन्युफैक्चरिंग के लिए 4,000 करोड़ रुपये का निवेश करेगी। Vivo V15 Pro को कंपनी के ग्रेटर नोएडा मैन्युफैक्चरिंग प्लांट में बनाया जाएगा।