कोटा। रीको, औद्योगिक संगठनों, कोटा व्यापार महासंघ एवं नगर निगम के संयुक्त प्रयासों से चलाये जा रहे स्वच्छता अभियान पखवाड़े के तहत आज इंडस्ट्रियल स्टेट क्षेत्र स्थित भाटिया एण्ड कम्पनी रोड पर अभियान का शुभारम्म किया गया।
समारोह में कोटा व्यापार महासंघ के महासचिव एवं स्वच्छता ब्राण्ड एम्बेसडर अशोक माहेश्वरी ने कहा कि इंडस्ट्रियल एस्टेट क्षेत्र की सफाई व्यवस्था कोटा व्यापार महासंघ एवं भाटिया एण्ड कम्पनी के प्रयासों से की जायेगी । नगर निगम एवं रीको का सहयोग लेकर इस क्षेत्र को स्वच्छ, सुन्दर एवं हरियाली युक्त बनाया जायेगा, ताकि यह क्षेत्र शहर के लिये आदर्श मॉडल बन सके।
समारोह के मुख्य अतिथि अतिरिक्त जिला कलेक्टर उमेश ओझा ने बताया कि कोटा व्यापार महासंघ ने स्वच्छता के क्षेत्र में बहुत अच्छे कार्य किये हैं। अब औद्योगिक क्षेत्र में भी इसका शुभारम्म किया गया हैं। इसके लिये नगर निगम और व्यापार महासंघ भी सक्रिय रूप से जिम्मेदारी निभा रहा हैं।
उन्होंने पार्किंग यातायात और अतिक्रमण की व्यवस्था को लेकर कहा इसके लिये शीघ्र ही टैगोर हॉल में जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन, व्यापार एवं औद्योगिक संगठनों के साथ मिलकर एक बैठक बुलाई जायेगी, जिसमें इनका स्थायी हल निकाला जा सकेगा।
समारोह की अध्यक्षता करते हुये नगर निगम के उपमहापोर सुनीता व्यास ने कहा कि औद्योगिक क्षेत्र एवं इनसे सटीक बस्तियों में जो यह स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है यह अच्छा प्रयास हैं । इसके बिना शहर का स्वच्छता अभियान अधूरा था। उन्होंने व्यापार महासंघ एवं भाटिया एण्ड कम्पनी द्वारा इस अभियान के दौरान कर्मचारियों एवं श्रमिकों को अपनी ओर से बांटे गये डस्टबीन के लिये सराहना की ।
अभियान का शुभारम्भ अतिरिक्त जिला कलेक्टर (शहर) उमेश ओझा, नगर निगम की उप महापौर सुनीता व्यास, कोटा व्यापार महासंघ के अध्यक्ष क्रांति जैन महासचिव अशोक माहेश्वरी, दी एसएसआई एसोसिएशन के संस्थापक अध्यक्ष गोविन्द राम मित्तल, पूर्व अध्यक्ष एवं भाटिया एण्ड कम्पनी के निदेशक प्रेम भाटिया रीको के वरिष्ठ क्षेत्रीय प्रबन्धक पीआर मीणा और क्षेत्रीय प्रबन्धक वीके विजय ने हरी झण्डी दिखाकर शुभारम्भ किया।