नई दिल्ली।सैमसंग ने जनवरी में अपनी M Series के तहत Galaxy M10 और M20 स्मार्टफोन लॉन्च किए थे। अगर आप Galaxy M10 और M20 खरीदना चाहते हैं तो आपके लिए शानदार मौका है। Amazon.in पर सैमसंग के इन दोनों स्मार्टफोन की आज फ्लैश सेल है। Galaxy M10 और M20 की सेल 12 बजे से शुरू होगी। इन स्मार्टफोन में अल्ट्रा वाइड ड्यूल कैमरा लेंस और 5,000 mAh तक की बैटरी दी गई है। बजट स्मार्टफोन सेगमेंट में इनका मुकाबला शाओमी और रियलमी जैसे ब्रैंड्स से है।
कीमत और ऑफर:सैमसंग Galaxy M10 और M20 की कीमत अलग-अलग है। 2GB रैम वाले Galaxy M10 की कीमत 7,990 रुपये है। वहीं, 3GB रैम वाले Galaxy M10 की कीमत 8,990 रुपये है। इसी तरह, 3GB रैम वाले Galaxy M20 को 10,990 रुपये में खरीदा जा सकता है।
वहीं, Galaxy M20 का 4GB वाला मॉडल 12,990 रुपये में मिल रहा है। ऐमजॉन पर होने वाली सेल में रिलायंस जियो के कस्टमर्स Jio Double Data ऑफर के तहत 3,110 रुपये तक का बेनेफिट पा सकते हैं। दोनों ही स्मार्टफोन पर नो-कॉस्ट EMI ऑप्शन भी उपलब्ध है। इसके अलावा, 699 रुपये में टोटल डैमेज प्रोटेक्शन प्लान खरीदा जा सकता है।
सैमसंग के इन स्मार्टफोन में हैं कुछ ऐसे फीचर्स
सैमसंग Galaxy M10 और M20 दोनों ही स्मार्टफोन Android Oreo पर बेस्ड Samsung एक्सपीरियंस 9.5UI पर चलते हैं। सैमसंग Galaxy M10 में 6.2 इंच का फुल HD+ इंफीनिटी V डिस्प्ले है। वहीं, Galaxy M20 में 6.3 इंच का फुल HD+ इंफीनिटी V डिस्प्ले दिया गया है।
सैमसंग Galaxy M10 में 3,400 mAh की बैटरी दी गई है और यह फोन 1.6GHz ऑक्टा कोर Exynos 7870 प्रोसेसर से पावर्ड है। फोन में सेल्फी के लिए 5 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। वहीं, इसके रियर में 13 और 5 मेगापिक्सल के कैमरे हैं।
सैमसंग Galaxy M20 में सेल्फी के लिए 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। इस स्मार्टफोन में 5,000 mAh की बैटरी है। यह फोन 1.8GHz ऑक्टा कोर Exynos 7904 प्रोसेसर से पावर्ड है। फोन के रियर में ड्यूल कैमरा सेटअप है। फोन के पीछे 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी और 5 मेगापिक्सल का सेकंडरी सेंसर दिया गया है।