Twitter पर आने वाला है जल्द ही कैमरा फीचर, जानिए खासियत

0
913

नई दिल्ली। माइक्रो-ब्लॉगिंग साइट Twitter एक ‘न्यूज कैमरा’ फीचर को डिवेलप करने पर काम कर रही है, जिससे यूजर्स को स्नैपचैट की तरह ही फोटोज, विडियोज और लाइव ब्रॉडकास्ट में कैप्शन जोड़ने की सुविधा मिलेगी।

टिपस्टर जेन मंचन वोंग ने ट्वीट कर कहा, ‘ट्विटर का नया स्नैपचैट-स्टाइल कैमरा जल्द आ रहा है, इसका कोडनेम ‘न्यूज कैमरा’ है। जब यह फीचर पूरी तरह तैयार हो जाएगा तो इसका नाम ‘न्यूज कैमरा’ से बदलकर ‘मोमेंट्स’ रखा जा सकता है।’ बता दें कि माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर ने ऐंड्रॉयड और आईओएस ऐप से अपने ‘मोमेंट्स’ फीचर को अक्टूबर 2018 में ही हटा लिया था।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, ट्विटर नए फीचर्स की टेस्टिंग सबसे पहले आईओएस पर कर सकती है। CENT ने ट्विटर के प्रवक्ता के हवाले से कहा, ‘मैं कन्फर्म कर सकता हूं कि हम ट्विटर पर तस्वीरें और विडियो को शेयर करने के आसान तरीके पर काम कर रहे हैं।

अभी यह डिवेलपमेंट फेज में है इसलिए फिलहाल इस पर कॉमेंट करना सही नहीं होगा, क्योंकि फाइनल स्टेज में यह कैसा होगा, कुछ कहा नहीं जा सकता है। हमारी टीम इस पर काम कर रही है।’