मुंबई।देश के शेयर बाजारों में मंगलवार को गिरावट दर्ज की गई। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 241.41 अंकों की गिरावट के साथ 36,153.62 पर और निफ्टी 57.40 अंकों की गिरावट के साथ 10,831.40 पर बंद हुआ। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 10.69 अंकों की तेजी के साथ 36,405.72 पर खुला और 241.41 अंकों या 0.66 फीसदी गिरावट के साथ 36,153.62 पर बंद हुआ।
दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 36,465.40 के ऊपरी और 36,113.91 के निचले स्तर को छुआ। बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में भी गिरावट रही। बीएसई का मिडकैप सूचकांक 8.91 अंकों की गिरावट के साथ 14,108.64 पर और स्मॉलकैप सूचकांक 58.26 अंकों की गिरावट के साथ 13,392.21 पर बंद हुआ।
नैशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 9.1 अंकों की गिरावट के साथ 10,879.70 पर खुला और 57.40 अंकों या 0.53 फीसदी गिरावट के साथ 10,831.40 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में निफ्टी ने 10,910.90 के ऊपरी और 10,823.80 के निचले स्तर को छुआ।