सैमसंग Galaxy M10, M20 की पहली सेल आज

0
1068

नई दिल्ली। फोन निर्माता कंपनी सैमसंग ने अपने M सीरीज के स्मार्टफोन्स लॉन्च कर दिए हैं। इस सीरीज में कंपनी ने 2 स्मार्टफोन Galaxy M10 और Galaxy M20 भारत में लॉन्च किए हैं। आज ई-कॉमर्स कंपनी ऐमजॉन पर इन दोनों स्मार्टफोन्स की पहली सेल लगेगी। स्मार्टफोन को इंफिनिटी V डिस्प्ले और वॉटरड्रॉप नॉच के साथ लॉन्च किया गया है।

सेल दोपहर 12 बजे से शुरू होगी। ऐमजॉन के अलावा कंपनी के ऑनलाइन स्टोर्स से भी यह स्मार्टफोन खरीदा जा सकता है। इन स्मार्टफोन्स की खरीद पर आपको जियो की ओर से 198 रुपये और 299 रुपये प्लान के साथ 10 रिचार्ज के लिए डबल डेटा ऑफर मिलेगा, जिसमें ग्राहकों को कुल 3,110 रुपये का फायदा होगा.

Galaxy M10 और M20 की कीमत
Samsung Galaxy M10 की कीमत 7,990 रुपये से शुरू है। इस स्मार्टफोन में 2GB रैम और 16GB स्टोरेज होगा। वहीं, 3GB रैम और 32GB स्टोरेज वाले Samsung Galaxy M10 की कीमत 8,990 रुपये होगी।

अगर Galaxy M20 की बात करें तो इसकी कीमत 10,990 रुपये होगी, यह कीमत 3GB रैम और 32GB स्टोरेज वाले मॉडल की है। वहीं, 4GB रैम और 64GB स्टोरेज वाले फोन की कीमत 12,990 रुपये होगी। इसके अलावा, कंपनी ने रिलायंस जियो के साथ भी पार्टनरशिप की है। इसके तहत 10 महीने तक दोगुना डेटा दिया जाएगा।

M10 और M20 के स्पेसिफिकेशंस
Galaxy M10 में 6.22 इंच इंफीनिटी V डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रेजॉलूशन 720X1520 पिक्सल है। इस स्मार्टफोन के रियर में ड्यूल कैमरा सेटअप है। यानी, फोन के बैक में 2 कैमरे दिए गए हैं। फोन के पीछे 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और 5 मेगापिक्सल का सेकंडरी कैमरा दिया गया है। वहीं, सेल्फी के लिए फ्रंट में 5 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है।

वहीं, M20 में 6.3 इंच का इंफीनिटी V डिस्प्ले है। फोन के रियर में 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और 5 मेगापिक्सल का सेकंडरी कैमरा दिया गया है। इस फोन के फ्रंट में 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। फोन में फेस अनलॉक और फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। गैलेक्सी M10 में जहां 3400mAh की बैटरी है। M20 में 5000mAh की बैटरी दी गई है।