बजट से पहले बाजार में उछाल, सेंसेक्स 229 अंक मजबूत

0
820

मुंबई । अंतरिम बजट से एक दिन पहले शेयर बाजार हरे निशान में खुला। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के 31 शेयरों का संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 214.26 अंक (0.60%) उछलकर 35,805.51 पर खुला। वहीं, नैशनल स्टॉक एक्सचेंज के 50 शेयरों का संवेदी सूचकांक निफ्टी 38.75 अंक (0.36%) मजबूत होकर 10,690.55 पर खुला। 9:21 बजे सेंसेक्स के 31 में से 24 शेयर मजबूत हो चुके थे जबकि 7 शेयरों में गिरावट देखी गई।

इस दौरान निफ्टी के 36 शेयरों में तेजी दिखी जबकि शेष 14 शेयर लाल निशान में थे।शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स के जिन शेयरों ने तेजी दिखाई, उनमें टॉप 10 आईसीआईसीआई बैंक (2.64%), एसबीआई (1.84%), टाटा स्टील (1.82%), वेदांता (1.67%), भारती एयरटेल (1.24%), रिलायंस (1.23%), टाटा मोटर्स (1.06%), एनटीपीसी (1.04%), ओएनजीसी (0.99%) और इन्फोसिस (0.91%) हैं।

वहीं, निफ्टी में जिन 10 शेयरों में सबसे ज्यादा खरीदारी हो रही थी, उनमें आईसीआईसीआई बैंक 2.60%, टाटा स्टील 1.91%, एसबीआई 1.84%, वेदांता 1.49%, गेल 1.40%, टेक महिंद्रा 1.34%, एनटीपीसी 1.26%, रिलायंस 1.20%, जेएसडब्ल्यू 1.12% और भारती एयरटेल 0.92% तक मजबूत हो गए।

9:27 बजे तक सेंसेक्स के जिन शेयरों में बिकवाली हो रही थी, उनमें बजाज ऑटो 1.33%, बजाज फाइनैंस 1.28%, हीरो मोटोकॉर्प 1.02%, यस बैंक 0.83%, कोटक महिंद्रा बैंक 0.53%, एचडीएफसी 0.39%, एचडीएफसी बैंक 0.15% और महिंद्रा ऐंड महिंद्रा 0.07% तक टूट चुके थे।

वहीं, निफ्टी के गिरावट वाले शेयरों में जी एंटरटेनमेंट (1.63%), इंडियबुल्स हाउसिंग फाइनैंस (1.47%), बजाज फाइनैंस (1.41%), बजाज ऑटो (1.34%), अडानी पोर्ट्स (1.32%), हीरो मोटोकॉर्प (1.10%), बजाज फाइनैंस सर्विसेज (0.80%), कोटक महिंद्रा बैंक (0.75%), यस बैंक (0.68%) और इंडियन ऑइल (0.59%) शामिल रहे।

9:32 बजे तक शेयर बाजार की मजबूती बढ़ी और सेंसेक्स 229.44 अंक की उछाल के साथ 35,820.69 अंक, जबकि निफ्टी 53.95 अंक की तेजी से 10,705.75 अंक पर पहुंच चुका था।