नई दिल्ली।ताइवान की दिग्गज स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Asus ने भारत में अपने ZenFone Max Pro M2 स्मार्टफोन का नया टाइटेनियम एडिशन लॉन्च किया है। स्मार्टफोन की सेल भी आज से ही शुरू हो गई है। इसे एक्सक्लूसिव तौर पर ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट Flipkart से खरीदा जा सकेगा। नया ऐडिशन तीन वेरियंट 3 जीबी, 4 जीबी और 6 जीबी में मिलेगा।
हालांकि फिलहाल 6 जीबी वेरियंट बिक्री के लिए उपलब्ध नहीं है। फोन के डिजाइन में बदलाव किया गया है, हालांकि इसके स्पेसिफिकेशंस पहले जैसे ही रखे गए हैं। आसुस के इस स्मार्टफोन में 6.2 इंच का फुलएचडी+ डिस्प्ले मिलता है, जिसका आस्पेक्ट रेशियो 19:9 है। डिस्प्ले की प्रोटेक्शन के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 6 दिया गया है।
यह स्मार्टफोन 3 जीबी रैम व 32 जीबी स्टोरेज, 4 जीबी रैम व 64 जीबी स्टोरेज और 6 जीबी रैम व 64 जीबी स्टोरेज वेरियंट में मिलता है। फोन की स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 2 टीबी तक के बढ़ाया जा सकता है। फिंगरप्रिंट सेंसर से लैस इस फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 660 प्रोसेसर है।
कैमरे की बात करें तो इसमें f/1.8 अपर्चर और फ्लैश के साथ 12 मेगापिक्सल प्राइमरी व 5 मेगापिक्सल सेकंडरी सेंसर वाला ड्यूल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। सेल्फी के लिए इसमें 13 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा दिया गया है। हैंडसेट को पावर देने के लिए 5000mAh की दमदार बैटरी दी गई है।
आसुस का दावा है कि फोन स्क्रैच और ड्रॉप रेसिस्टेंस है। हैंडसेट का वजन 175 ग्राम है। फोन के 3 जीबी रैम वेरियंट को 12,999 रुपये और 4 जीबी रैम वेरियंट को 14,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। इसके 6 जीबी रैम वेरियंट की कीमत 16,999 रुपये रहेगी।