अजमेर। राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड का सेकंडरी परीक्षा (दसवीं)-2017 का परिणाम गुरुवार को घोषित हो गया। कुल परिणाम 78.96 इस साल छात्रों ने ने बाजी मारी है।
बोर्ड के राजीव गांधी सभागार में शिक्षा एवं पंचायत राज मंत्री वासुदेव देवनानी ने शाम 4 बजे परिणाम जारी किया। इस अवसर पर बोर्ड अध्यक्ष प्रो. बी. एल. चौधरी, सचिव मेघना चौधरी, निदेशक जी. के. माथुर, वित्त नियंत्रक आशुतोष आनंद और अन्य उपस्थित रहे।
परिणाम प्रतिशत
कुल परिणाम 78.96
छात्रों का परिणाम 79.01
छात्राओं का परिणाम 78.01
सरकारी स्कूलों का परिणाम 76.69
निजी स्कूलों का परिणाम 82.49
दसवीं की परीक्षा में पंजीकृत विद्यार्थी : 10 लाख 98 हजार 921
छात्रों की संख्या: 6 लाख 30 हजार 342
छात्राओं की संख्या: 4 लाख 68 हजार 579
नहीं जारी हुई मेरिट लिस्ट
बारहवीं कला, वाणिज्य और विज्ञान संकाय की तरह दसवीं में भी बोर्ड कोई राज्य अथवा जिला स्तरीय मेरिट लिस्ट जारी नहीं हुई। सत्र 2015-16 में एक ही स्कूल के आठ से ज्यादा विद्यार्थियों के मेरिट लिस्ट में शामिल होने का मुद्दा जबरदस्त गर्माया था। राज्य सरकार ने तत्काल बोर्ड की मेरिट लिस्ट पर रोक लगाते हुए उच्च स्तरीय जांच कराई थी। विवादों को देखते हुए बोर्ड ने इस साल से बारहवीं और दसवीें कक्षा में मेरिट लिस्ट जारी नहीं करने का फैसला किया है।
राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड १०वीं के परीक्षा परिणाम यहां देखें