सैमसंग ने लॉन्च किए Galaxy M10 और M20, कीमत 7,990 से शुरू

0
1182

नई दिल्ली। सैमसंग (Samsung) ने सोमवार को अपनी नई M सीरीज के तहत दो स्मार्टफोन लॉन्च किए हैं। कंपनी ने Galaxy M10 और Galaxy M20 को भारतीय बाजार में उतारा है। नए Galaxy M10 और Galaxy M20 से कंपनी मिलेनियल्स को टारगेट करेगी। बाजार में इसका मुकाबला Xiaomi के फोन से होगा।

Galaxy M सीरीज के स्मार्टफोन की शुरुआती कीमत 7,990 रुपये है। यह दोनों ही स्मार्टफोन Amazon India और सैमसंग के ऑनलाइन स्टोर में उपलब्ध होंगे। इनकी सेल 5 फरवरी से शुरू होगी।

इतनी है Galaxy M10 और M20 की कीमत
Samsung Galaxy M10 की कीमत 7,990 रुपये से शुरू होगी। इस स्मार्टफोन में 2GB रैम और 16GB स्टोरेज होगा। वहीं, 3GB रैम और 32GB स्टोरेज वाले Samsung Galaxy M10 की कीमत 8,990 रुपये होगी।

वहीं, अगर Samsung Galaxy M20 की बात करें तो इसकी कीमत 10,990 रुपये होगी, यह कीमत 3GB रैम और 32GB स्टोरेज वाले मॉडल की है। वहीं, 4GB रैम और 64GB स्टोरेज वाले फोन की कीमत 12,990 रुपये होगी। इसके अलावा, कंपनी ने रिलायंस जियो के साथ भी पार्टनरशिप की है। इसके तहत 10 महीने तक दोगुना डेटा दिया जाएगा।

कुछ हैं M10 और M20 के स्पेसिफिकेशंस
Galaxy M10 में 6.22 इंच इंफीनिटी V डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रेजॉलूशन 720X1520 पिक्सल है। इस स्मार्टफोन के रियर में ड्यूल कैमरा सेटअप है। यानी, फोन के बैक में 2 कैमरे दिए गए हैं। फोन के पीछे 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और 5 मेगापिक्सल का सेकंडरी कैमरा दिया गया है।

वहीं, सेल्फी के लिए फ्रंट में 5 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। वहीं, M20 में 6.3 इंच का इंफीनिटी V डिस्प्ले है। फोन में 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और 5 मेगापिक्सल का सेकंडरी कैमरा दिया गया है। इस फोन के फ्रंट में 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। फोन में फेस अनलॉक और फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। गैलेक्सी M10 में जहां 3400mAh की बैटरी है। वहीं M20 में 5000mAh की बैटरी दी गई है।