सेंसेक्स में 21 अंकों की बढ़त, निफ्टी 10750 के पार

0
1098

नई दिल्ली। जी एंटरटेनमेंट की ओर से सेबी को अपना जवाब दिए जाने के बाद आई तेजी की बदौलत भारतीय शेयर बाजारों में कारोबार सप्ताह के पहले दिन सोमवार को बढ़त दिखी। सुबह 9.30 बजे बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स 21 अंकों की बढ़त के साथ 36047 अंकों पर और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का एनएसई 13 अंकों की बढ़त के साथ 10,794 अंकों पर कारोबार कर रहा है।

हालांकि, सेंसेक्स में सभी सेक्टोरियल इंडेक्स लाल निशान में कारोबार कर रहे हैं। बीएसई मिडकैप और स्मॉलकैप में भी 100 से ज्यादा अंकों की गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं। 50 शेयरों के संवेदी सूचकांक निफ्टी में 19 शेयर हरे और 31 शेयर लाल निशान में कारोबार कर रहे हैं।

इन शेयरों में रही तेजी
मुंबई स्टॉक एक्सचेंज में जी एंटरटेनमेंट, डिश टीवी, एलएंडटी, सुंदरम क्लेटन लिमिटेड और डीएलएफ के शेयरों में तेजी रही। एनएसई में जी एंटरटेनमेंट, एलएंडटी, विप्रो, यूपीएल और टीसीएल में तेजी रही।

इन शेयरों में रही गिरावट
बीएसई में लिंडे इंडिया, ग्रेफाइट, एचईजी, वक्रांगी और आईएलएंडएफएस में गिरावट चल रही है। एनएसई में आईसीआईसीआई बैंक, इंड्सइंड बैंक, जेएसडब्ल्यू स्टील, डॉ. रेड्डी और महिंद्रा एंड महिंद्रा के शेयरों में गिरावट चल रही है।