सकारात्मक हाजिर संकेतों से सरसों बीज वायदा कीमतों में तेजी

0
1097

नयी दिल्ली। मजबूत हाजिर बाजार की धारणा के बीच कारोबारियों द्वारा सौदों को जमा करने की वजह से वायदा कारोबार में मंगलवार को सरसों की कीमत 0.46 प्रतिशत की तेजी के साथ 3,909 रुपये प्रति क्विन्टल हो गई।

बाजार सूत्रों ने सरसों बीज के वायदा कीमतों में तेजी आने का श्रेय हाजिर बाजार में उत्पादक क्षेत्रों से सीमित आवक के बीच तेल मिलों की मांग में आई तेजी को दिया।

एनसीडीईएक्स में सरसों बीज के मार्च महीने में डिलीवरी वाले अनुबंध की कीमत 18 रुपये अथवा 0.46 प्रतिशत की तेजी के साथ 3,909 रुपये प्रति क्विन्टल हो गई जिसमें 46,790 लॉट के लिए कारोबार हुआ।

हालांकि सरसों बीज के अप्रैल महीने में डिलीवरी वाले अनुबंध की कीमत 3,940 रुपये प्रति क्विन्टल पर अपरिवर्तित रही जिसमें 5,060 लॉट के लिए कारोबार हुआ।