नई दिल्ली।साउथ कोरिया की कंपनी Samsung अपनी गैलेक्सी A सीरीज के कई स्मार्टफोन लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। रिपोर्ट्स की मानें तो कंपनी जल्द ही Samsung Galaxy A30 स्मार्टफोन से पर्दा उठा सकती है। लिस्टिंग वेबसाइट गीकबेंच के मुताबिक, इस नए स्मार्टफोन को एक्सीनॉस 7885 प्रोसेसर, 4GB रैम और आउट ऑफ बॉक्स ऐंड्रॉयड 9.0 पाई के साथ पेश किया जाएगा।
लीक हुई जानकारी की मानें तो यह एक मजबूत हार्डवेयर वाला बजट स्मार्टफोन हो सकता है। इस वेबसाइट पर इसे SM-A305F मॉडल नंबर के साथ देखा गया है, ऐसी अटकलें लगाई जा रही हैं कि नया फोन गैलेक्सी A30 नाम से ही लॉन्च किया जा सकता है। बता दें कि इससे पहले Samsung Galaxy A8 और Samsung Galaxy A8+ स्मार्टफोन में भी Exynos 7885 प्रोसेसर दिया जा चुका है।
वैसे यह कोई पहली बार नहीं है जब इस नए स्मार्टफोन से जुड़ी जानकारी सामने आई हो, बल्कि इसके पहले भी A30 से जुड़े स्पेसिफेकशन लीक हो चुके हैं। लीक्स हुई जानकारी के मुताबिक गैलेक्सी A30 को 32GB और 64GB स्टोरेज वेरियंट में पेश किया जाएगा। कुछ समय पहले आई रिपोर्ट में यह भी कहा गया था कि कंपनी 2019 के पहली छमाही में ए सीरीज के 9 स्मार्टफोन लॉन्च कर सकती है।
लीक्स की मानें तो ये मॉडल नंबर SM-A405, SM-A505, SM-A105, SM-A202, SM-A205, SM-A260, SM-A305, SM-A905 और SM-A705 होंगे। बता दें कि फरवरी में होने वाले MWC से पहले कंपनी अपना फ्लैगशिप स्मार्टफोन सैमसंग गैलेक्सी S10 भी लॉन्च करने वाली है।