नई दिल्ली।Tata Motors भारत में अपनी पहली प्रीमियम हैचबैक लॉन्च करने की तैयारी में है। इसे Tata Aquilla नाम से बाजार में उतारा जा सकता है। हालांकि, कंपनी ने अभी इसके नाम की पुष्टि नहीं की है। ऑटो एक्सपो 2018 में Tata 45X कोड नाम से पेश की गई यह कार टेस्टिंग के दौरान कई बार देखी जा चुकी है। अब एक बार फिर यह प्रीमियम हैचबैक टेस्टिंग के दौरान देखी गई, जिससे इसकी काफी जानकारी लीक हो गई है।
इस कार की मार्केट में मारुति बलेनो से टक्कर मानी जा रही है। लीक तस्वीरों के मुताबिक, टाटा की नई हैचबैक में एलईडी डीआरएल के साथ स्लीक प्रोजेक्टर हेडलैम्प्स और एलईडी टेल लैम्प्स मिलेंगे। कार में 3-डायमेंशनल फ्रंट ग्रिल, पिलर माउंटेड रियर डोर हैंडल, पावर फोल्डिंग मिरर्स और 16-इंच वील्ज होंगी। इसमें हनीकॉम्ब ग्रिल दी गई है।
कार के बेस वेरियंट्स में ब्लैक इंटीरियर और टॉप वेरियंट्स में ड्यूल टोन इंटीरियर देखने को मिलेगा। इसमें रियर सीट्स में अजस्टेबल हेडरेस्ट दिया गया है। फीचर्स की बात करें, तो टाटा की नई कार में ऐंड्रॉयड ऑटो और ऐपल कारप्ले सपॉर्ट के साथ टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम और स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल्स होगा। चार स्पीकर और चार ट्विटर्स के साथ हार्मन कार्डन म्यूजिक सिस्टम मिलेगा। इसमें ड्यूल फ्रंट एयरबैग्स, एबीएस, ईबीडी और रियर पार्किंग सेंसर सेफ्टी फीचर्स स्टैंडर्ड मिलने की संभावना है।
नई कार टाटा नेक्सॉन वाले 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन और 1.5-लीटर डीजल इंजन के साथ लॉन्च की जा सकती है। दोनों इंजन में मैन्युअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन मिलेगा। इसकी कीमत के बारे में अभी कोई जानकारी सामने नहीं आई है, लेकिन माना जा रहा है कि टाटा 45एक्स कॉन्सेप्ट कार को 5-8 लाख रुपये की रेंज में बाजार में उतारा जा सकता है। इसकी लॉन्चिंग जुलाई-अगस्त के आसपास होने की संभावना है।