नई दिल्ली। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने JEE Mains 2019 के पेपर 1 का रिजल्ट घोषित कर दिया है। NTA की ऑफिशियल वेबसाइट nta.ac.in पर जाकर रिजल्ट चेक कर सकते हैं। शनिवार को जारी किए गए नतीजों में 15 स्टूडेंट्स ऐसे हैं, जिन्होंने 100 पर्सेंटाइल से ज्यादा अंक हासिल किए हैं।
केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है और उम्मीदवारों को लिस्ट भी जारी की है।वहीं, पेपर 2 का रिजल्ट जल्द से जल्द जारी कर दिया जाएगा। परीक्षा के पहले पेपर के लिए 929198 और दूसरे पेपर के लिए 874469 उम्मीदवारों ने रजिस्टर किया था।
JEE MAIN 2019 January Results: ऐसे चेक करें स्कोर
- ऑफिशियल वेबसाइट jeemain.nic.in पर जाएं।
- होम पेज पर JEE (Main) January 2019 NTA Score पर क्लिक करें।
- एक नई विंडो खुलेगी। इसमें आपका एप्लीकेशन नंबर, डेट ऑफ बर्थ और सिक्योरिटी पिन डालकर सबमिट करें।
- आपका NTA स्कोर स्क्रीन पर डिस्प्ले होगा।