प्रविडंट फंड्स के हजारों करोड़ रुपये डूब सकते हैं IL&FS में

0
1096

मुंबई । लाखों मध्य वर्गीय वेतनभोगियों के प्रविडंट और पेंशन फंड्स के हजारों करोड़ रुपयों के डूबने का खतरा मंडरा रहा है। ऐनालिस्ट्स का अनुमान है कि इन्फ्रास्ट्रक्चर लीजिंग ऐंड फाइनैंशल सर्विसेज यानी आईएलऐंडएफएस (IL&FS) और इसकी ग्रुप कंपनियों में इन फंड्स के 15 से 20 हजार करोड़ रुपये लगे हुए हैं। मामले से वाकिफ तीन लोगों ने इसकी जानकारी दी।

खतरे में ₹20,000 करोड़
इन फंडों की बिल्कुल अपारदर्शी प्रवृत्ति के कारण फंसी रकम का सही-सही आकलन तो नहीं किया जा सका है, लेकिन एक्सपर्ट्स का मानना है कि इसका आंकड़ा 20 हजार करोड़ रुपये तक पहुंच सकता है। यह रकम IL&FS को मिले बैंकों, म्यूचुअल फंडों एवं अन्य वेल्थ मैनेजमेंट स्कीमों से प्राप्त कर्जों से इतर है।

IL&FS पर 91,000 करोड़ कर्ज
यूबीएस ऐनालिस्ट्स ने विभिन्न पहलुओं पर ध्यान रखते हुए कहा है कि IL&FS को कर्ज देने वालों को 11,300 करोड़ से लेकर 28,500 करोड़ रुपये तक का चूना लग सकता है। रेग्युलेटरी फाइलिंग से पता चलता है कि IL&FS पर 91 हजार करोड़ रुपये का कर्ज है। इसका 61% बैंक लोन जबकि 33% डिबेंचरों और कमर्शल पेपरों के जरिए लिए गए कर्ज हैं।

प्राइवेट मैनेजमेंट वाले फंडों की चुनौती ज्यादा बड़ी
निजी प्रबंधन वाले प्रविडंट और पेंशन फंडों के लिए बड़ा जोखिम है क्योंकि इन्हें एंप्लॉयी प्रविडंट फंड ऑर्गनाइजेशन (EPFO) की शर्तों के तहत इन्हें किसी भी तरह के नुकसान की भरपाई करनी होगी। दरअसल, EPFO ऐसी ही शर्तों के आधार पर किसी को निजी तौर पर रिटायरमेंट के मैनेजमेंट की अनुमति देता है।

कई निजी प्रविडंट फंडों को सलाह देने वाली संस्था इंडिया लाइफ कैपिटल के सीनियर वाइस-प्रेजिडेंट अमित गोपाल ने बताया, ‘बैंकों के उलट प्रविडंट फंडों को निवेश पर नुकसान की जानकारी हर तिमाही में देनी पड़ती है।’ उन्होंने कहा, ‘कई बड़ी कंपनियों ने अपना घाटा बातना शुरू कर दिया है जबकि कई कंपनियां इस मामले में थोड़ी और स्पष्टता का इंतजार कर रहे हैं।’

सबसे ज्यादा पैसा इन बैंकों का
IL&FS में सबसे ज्यादा पैसा यस बैंक, पंजाब नैशनल बैंक, इंडसइंड बैंक और बैंक ऑफ बड़ौदा का फंसा है। लेकिन, यह पता नहीं चल पाया है कि उसमें किस प्रविडंट फंड और पेंशन फंड की कितनी रकम फंसी है। एक इन्वेस्टमेंट बैंकर ने पहचान गुप्त रखने की शर्त पर बताया, ‘IL&FS ग्रुप का 40% कुल बॉन्ड्स प्रविडंट फंड्स के पास होने का अनुमान है।’ वहीं, IL&FS ने इस मामले पर टिप्पणी करने से इनकार कर दिया।

AAA के चक्कर में फंसा पैसा
रिटायरमेंट फंड्स का प्रबंधन करने वाले इन फंडों में से कुछ के पास संकट से गुजर रही कंपनी IL&FS के बॉन्ड्स हैं और कुछ ने इसे लोन दे रखा है। दरअसल, इन फंड्स ने IL&FS को प्राप्त AAA रेटिंग के आधार पर बॉन्ड्स खरीदने या लोन देने का फैसला किया था। ध्यान रहे है कि ट्रिपल A रेटिंग वाली कंपनियों में निवेश सुरक्षित माना जाता है और अच्छे-खासे रिटर्न की उम्मीद रहती है।