मुफ्त में देख सकेंगे सारे टीवी चैनल, जानिए कैसे

0
5692

नई दिल्ली।टेलीकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया (TRAI) के नए नियमों के मुताबिक आपको सौ चैनल्स देखने के लिए सिर्फ 153 रुपए चुकाने होंगे। नए नियम के तहत चैनल्स की कीमतें 1 फरवरी से लागू हो जाएंगी। लेकिन एक उपाय से सारे टीवी चैनल्स मुफ्त में देख सकते हैं। इसके लिए कोई मंथली रिचार्ज नहीं करना होगा और न ही कोई अतिरिक्त पैसे देने होंगे। एक बार 2 हजार से 4 रुपए खर्च करके इसका फायदा उठाया जा सकता है।

आज के दौर में अमूमन हर एक घर में इंटरनेट और एचडीएमआई टीवी मौजूद होता है। ऐसे में आप मुफ्त टीवी की HDMI से Amazon Fire TV Stick, Xiaomi Mi box जैसी डिवाइस कनेक्ट करके टीवी को स्मार्ट बना सकते हैं। इस डिवाइस के साथ रिमोट, पॉवर केबल और एचडीएमआई केबल मिलता है।

एचडीएमआई केबल को टीवी के एचडीएमआई से कनेक्ट किया जा सकता है। इस तरह आपके टीवी ऐप बेस्ड हो जाएगा। इसके लिए एक Jio ऐप का लॉन-इन आईडी पासवर्ड होना चाहिए। साथ ही इंटरनेट कनेक्शन भी चाहिए।