100 टीवी चैनल्स देखने के लिए हर महीने केवल 153 रुपये: TRAI

0
1589

नागपुर।टीवी दर्शकों का खर्च अगले महीने से कम होने जा रहा है। टेलिकॉम रेग्युलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया (TRAI) के आदेश के तहत दर्शक 153 रुपये (जीएसटी सहित) प्रति महीने खर्च करके 100 चैनल्स देख सकते हैं। TRAI ने ग्राहकों को 31 जनवरी से पहले इन 100 चैनल्स का चुनाव करने को कहा है क्योंकि नया सिस्टम 1 फरवरी से लागू होने जा रहा है।

ग्राहकों को मोबाइल पर एसएमएस भेजकर इसकी जानकारी दी जा रही है। TRAI की ओर से जारी 2 टेलिफोन नंबर और ईमेल आईडी के जरिए भी आप अधिक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

153 रुपये में क्या-क्या?
153 रुपये 100 चैनल्स के स्लॉट के लिए नेटवर्क कपैसिटी फीस के रूप में देने हैं। इसमें यदि आप केवल फ्री टु एयर चैनल्स चुनते हैं तो आपको अतिरिक्त कोई चार्ज नहीं देना है। हालांकि पेड चैनल्स के लिए आपको प्रत्येक चैनल या बुके के लिए निर्धारित शुल्क देना है।

100 से अधिक चैनल्स के लिए
यदि आप 100 से अधिक चैनल देखते हैं तो (हालांकि ऐसे ग्राहकों की संख्या महज 10-15 फीसदी है) अगले 25 चैनलों के लिए 20 रुपये अतिरक्त देने होंगे।

TRAI के मुताबिक, बेस पैक में HD चैनल्स शामिल नहीं हैं। हालांकि, कुछ मीडिया एजेंसियों ने खबर दी है कि HD चैनल्स भी चुने जा सकते हैं। एक HD चैनल दो SD चैनल्स के बराबर होगा। ग्राहक अपने सर्विस प्रोवाइडर से जानकारी ले सकते हैं।

इन नंबरों पर करें कॉल
ग्राहक 011-23237922 (एके भारद्वाज) और 011-23220209 (अरविंद कुमार) नंबरों पर कॉल करके या advbcs-2@trai.gov.in या arvind@gove.in पर ईमेल भेजकर भी अधिक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं और अपनी दुविधाओं को दूर कर सकते हैं।

0-19 रुपये तक के चैनल
गौरतलब है कि TRAI ने सभी केबल और DTH ऑपरेटर्स को 1 फरवरी से नए सिस्टम को लागू करने का आदेश दिया है, जिसके तहत ग्राहकों को केवल उन्हीं चैनल्स के लिए चार्ज देना है, जो वे देखेंगे। एक चैनल के लिए न्यूनतम 0 से अधिकतम 19 रुपये खर्च करने होंगे। चैनल्स अलग-अलग या बुके के रूप में चुने जा सकते हैं। नए सिस्टम की शुरुआत पहले 29 दिसंबर 2018 से ही होनी थी, लेकिन बाद में डेडलाइन बढ़ाकर 1 फरवरी 2019 कर दी गई।