नई दिल्ली। वैश्विक बाजारों में छाई मंदी का असर कारोबारी सप्ताह के पहले दिन भारतीय बाजार में भी दिखा। बंबई स्टॉक एक्सचेंज का बीएसई सोमवार को 139 अंकों की गिरावट के साथ और 10.45 तक इसमें 156 अंकों की गिरावट हो चुकी थी और यह 38853 अंकों पर कारोबार कर रहा था।
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी लाल निशान में खुला। 10.45 बजे निफ्टी भी 56 अंकों की गिरावट के साथ 10,738 अंकों पर कारोबार कर रहा था। 50 शेयरों के संवेदी सूचकांक निफ्टी में 9 शेयर हरे और 41 शेयर लाल निशान में कारोबार कर रहे हैं।
बीएसई में सुबह के सत्र में Quess कॉरपोरेशन लिमिटेड, यस बैंक, इमामी लिमिटेड, लिंडे इंडिया लिमिटेड और Strides फार्मा साइंस लिमिटेड हरे निशान में कारोबार कर रहे हैं, जबकि टाटा स्टील, डीमार्ट, फेडरल बैंक, गेटवे डिस्ट्रीपार्क लिमिटेड और प्रेस्टीज के शेयर लाल निशान में कारोबार कर रहे हैं।
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के निफ्टी में सुबह के समय इंफोसिस, यस बैंक, भारती इंफ्राटेल, सनफार्मा और डॉ. रेड्डी के शेयर हरे निशान में जबकि एक्सिस बैंक, टाटा मोटर्स, वीईडीएल, एचडीएफसी और गेल के शेयर लाल निशान में कारोबार कर रहे हैं।