CES 2019 में पिछले 3 तीनों से एक से बढ़कर एक प्रोडक्ट्स लांच हो रहे हैं। इसी इवेंट में स्टोरेज डिवाइस के लिए मशहूर कंपनी Sandisk ने 4 टीबी स्टोरेज के साथ दुनिया का पहला पेन ड्राइव लांच किया है, हालांकि यह पेन ड्राइव फिलहाल बाजार में उपलब्ध नहीं है।
सैनडिस्क के 4TB स्टोरेज वाले इस पेन ड्राइव में यूएसबी टाइप-सी पोर्ट दिया गया है, हालांकि इसकी कीमत का अभी खुलासा नहीं हुआ है। इससे पहले पिछले साल इसी इवेंट में दुनिया का सबसे छोटा पेन ड्राइव है पेश किया था जिसकी स्टोरेज 1TB है। अभी तक बाजार में 2 टीबी स्टोरेज तक का पेन ड्राइव था जिसे Kingston ने लांच किया था।
वैसे व्यवहारिक तौर पर देखा जाए तो इस 4 टीबी स्टोरेज वाले पेन ड्राइव की जरूरत आम लोगों को तो नहीं होगी लेकिन फिल्म निर्माता और 4के-8के वीडियो शूट करने वालों के लिए यह पेन ड्राइव वरदान साबित होगी, क्योंकि आम लोग अब पेन ड्राइव के मुकाबले क्लाइड स्टोरेज को पसंद कर रहे हैं।