कोटा में चम्बल इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल शुरू

0
1197

कोटा। चम्बल फिल्म इंटरनेशनल फेस्टिवल की शुरुआत शनिवार को बालाजी ओडिटोरियम में हुई। समारोह का शुभारम्भ फ़िल्मी दुनिया के जाने-मने गीतकार सयैद कादरी और कोटा यूनिवर्सिटी की वाईस चांसलर प्रो. नीलिमा सिंह ने किया। इस मौके पर देश-विदेश के फ़िल्मकार के साथ-साथ अनुगूँज मीडिया लिमिटेड के डाइरेक्टर डॉ. गणेश तारे और चम्बल इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल के डाइरेक्टर डॉ. कपिल सिद्धार्थ भी मौजूद थे।

डॉ. कपिल सिद्धार्थ ने बताया कि फेस्टिवल में 35 देशों की 243 फिल्मों की स्क्रीनिंग की जाएगी। पहले दिन पहले दिन 147 फिल्मों की स्क्रीनिंग होगी। फेस्टिवल में फीचर फ़िल्में, शॉर्ट मूवी, एनिमेशन फ़िल्में, म्यूजिक वीडियो आदि को शामिल किया गया है। शुभारम्भ के मौके पर कोलकत्ता की डांस टीम ने नृत्य प्रस्तुत किया। फेस्टिवल में भारत के अलावा यूके, कोरिया, थाईलैंड, यूएस, रूस, चिली, यूएस, नॉर्वे और स्विट्जरलैंड समेत कई देशों की फ़िल्में शामिल की गई हैं।