बिनौला तेल खली वायदा में तेजी, चना वायदा 0.81 प्रतिशत टूटा

0
798

नई दिल्ली। बाजार में बेहतर मांग के कारण हाजिर बाजार में तेजी के रुख को देखते हुए वायदा कारोबार में वृहस्पतिवार को बिनौला तेल खली की कीमत 11.5 रुपये की तेजी के साथ 1,941.5 रुपये प्रति क्विन्टल हो गई। कमजोर मांग के बीच कारोबारियों ने अपने सौदों के आकार को कम किया जिससे वायदा कारोबार में चना की कीमत 0.81 प्रतिशत की हानि के साथ 4,355 रुपये प्रति क्विन्टल रह गई।

एनसीडीईएक्स में बिनौला तेल खली के फरवरी महीने में डिलीवरी वाले अनुबंध की कीमत 11.5 रुपये अथवा 0.6 प्रतिशत की तेजी के साथ 1,941.5 रुपये प्रति क्विन्टल हो गई जिसमें 3,760 लॉट के लिए कारोबार हुआ। बाजार सूत्रों ने कहा कि ऊंचे स्तर पर मुनाफावसूली के कारण भी कारोबारी धारणा प्रभावित हुई।

एनसीडीईएक्स में चना के मार्च महीने में डिलीवरी वाले अनुबंध की कीमत 35 रुपये अथवा 0.81 प्रतिशत की हानि के साथ 4,355 रुपये प्रति क्विन्टल रह गई जिसमें 30,470 लॉट के लिए कारोबार हुआ। चना के अप्रैल महीने में डिलीवरी वाले अनुबंध की कीमत 31 रुपये अथवा 0.71 प्रतिशत की तेजी के साथ 4,390 रुपये प्रति क्विन्टल रह गई जिसमें 14,010 लॉट के लिए कारोबार हुआ।