48MP रियर कैमरे वाला रेडमी नोट 7 लॉन्च, जानें कीमत

0
1240

नई दिल्ली।48 मेगापिक्सल रियर कैमरे वाला Redmi Note 7 आखिरकार लॉन्च हो गया है। चीन की कंपनी शाओमी (Xiaomi) ने नए सब-ब्रांड Redmi के तहत यह फोन लॉन्च किया है। नई Redmi सीरीज की शुरुआत Redmi Note 7 से हुई है। इस फोन के पीछे 48 मेगापिक्सल और 5 मेगापिक्सल के कैमरे दिए गए हैं। वहीं, फोन के फ्रंट में 13 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है। इसमें AI फीचर्स और पोट्रैट मोड दिया गया है। यह स्मार्टफोन चीन में लॉन्च हुआ है।

फोन में है 4,000 mAh की बैटरी
Redmi Note 7 में 6.3 इंच का डिस्प्ले दिया गया है। इसमें वॉटरड्रॉप नॉच डिजाइन है। Redmi Note 7 में क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 660 प्रोसेसर है। इस फोन में 4,000mAh की बैटरी दी गई है। कंपनी का दावा है कि इसकी बैटरी डेढ़ दिन चलती है। Redmi Note 7 में Type-C USB चार्जिंग ऑप्शन भी दिया गया है। फोन में क्वॉलकॉम क्विक चार्ज 4.0 सपॉर्ट के अलावा हेडफोन जैक भी दिया गया है।

Redmi Note 7 की इतनी है कीमत
Redmi Note 7 तीन रैम ऑप्शंस (3GB, 4GB और 6GB) में आ रहा है। अगर स्टोरेज की बात करें तो इसमें 32GB या 64GB का विकल्प है। इस फोन के बैक में ग्लास डिजाइन है। 3GB रैम और 32GB स्टोरेज वाले Redmi Note 7 की कीमत 999 युआन है।

वहीं, 4GB रैम और 64GB स्टोरेज वाले Redmi Note 7 की कीमत 1,199 युआन है। जबकि 6GB रैम और 64GB स्टोरेज वाले Redmi Note 7 की कीमत 1,399 युआन है। भारत में इस स्मार्टफोन की कीमत 10,000 रुपये से शुरू होकर 14,000 रुपये तक हो सकती है।

14 जनवरी से शुरू होगी बिक्री
चीन में Redmi Note 7 की सेल 14 जनवरी 2019 से शुरू होगी। कंपनी Redmi Note 7 पर 18 महीने की वॉरंटी दे रही है। हालांकि, अभी यह स्पष्ट नहीं है कि वॉरंटी दूसरे मार्केट्स में भी दी जाएगी या नहीं। कंपनी ने Redmi Note 7 Pro की भी घोषणा की है। इस स्मार्टफोन में 48 मेगापिक्सल का Sony IMX586 सेंसर दिया गया है। यह स्मार्टफोन चाइनीज न्यू इयर के बाद लॉन्च होगा।