मंडी में पल्लेदारों की हड़ताल जारी, धनिया वायदा में 3% तेजी का सर्किट

0
784

कोटा। भामाशाह अनाज मंडी में बुधवार को भी पल्लेदारों की हड़ताल नहीं टूटी। जिससे कारोबार तीसरे दिन ठप्प रहा। उधर, एनसीडेक्स पर धनिया वायदा में तीन फीसदी तेजी का सर्किट लगने से भाव ऊँचे बोले गए। जनवरी का धनिया वायदा 178 कर 6133 रुपये प्रति क्विंटल, अप्रैल वायदा 189 रुपये की तेजी पर 6781 रुपये प्रति क्विंटल और मई वायदा 182 की मजबूती पर 6910 रुपये प्रति क्विंटल पर बंद हुआ।

ज्ञातव्य है कि भामाशाह अनाज मंडी पल्लेदार पिछले पिछले तीन दिन से १० फीसदी मजदूरी बढ़ाने की मांग को हड़ताल पर हैं। कोटा ग्रेन एंड सीड्स मर्चेंट एसोसिएशन कर पल्लेदार एसोसिएशन के बीच मजदूरी मजदूरी बढ़ाने की मांग को लेकर कोई समझौता नहीं हो सका। वहीं पल्लेदारों की हड़ताल से तीन दिन पहले जो किसान मंडी में जिंस बेचने आये थे, उनका ऑक्शन नहीं होने से वह अपने गांव नहीं जा पा रहे हैं।