शुरुआती बढ़त गंवाकर सेंसेक्स 70 अंक तो निफ्टी 27 अंक फिसला

0
1021

मुंबई।नए साल के पहले दिन मंगलवार को शेयर बाजार तेजी के साथ खुला। बीएसई का 31 कंपनियों के शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 93.47 अंकों की तेजी के साथ 36,161.80 पर खुला। वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 कंपनियों के शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 19 अंकों के मामूली उछाल के साथ 10,881.70 पर खुला।

हालांकि, कुछ ही देर में बाजार ने शुरुआती बढ़त गंवा दी। सुबह 9.26 पर बीएसई पर 70.01 अंकों या 0.19 फीसदी गिरावट के साथ 35,998.32 पर कारोबार कर रहा था, जबकि एनएसई 27 अंकों या 0.25 फीसदी की गिरावट के साथ 10,835.55 पर कारोबार करता दिखा।

शुरुआती कारोबार में बीएसई पर भारती एयरटेल के शेयर में 1.12 फीसदी एक्सिस बैंक में 0.92 फीसदी, बजाज ऑटो में 0.42 फीसदी, सन फार्मा में 0.38 फीसदी और एलऐंडटी के शेयर में 0.20 फीसदी की तेजी देखी गई। वहीं, पावर ग्रिड के शेयर में 1.31 फीसदी, एशियन पेंट में 0.66 फीसदी, एमऐंडएम में 0.65 फीसदी, टाटा स्टील में 0.58 फीसदी और टाटा मोटर्स डीवीआर में 0.49 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई।

एनएसई पर भारती एयरटेल के शेयर मे 1.12 फीसदी, एक्सिस बैंक में 1.09 फीसदी, सन फार्मा में 0.91 फीसदी, इंफ्राटेल में 0.83 फीसदी और सिप्ला के शेयर में 0.67 फीसदी की तेजी देखी गई। वहीं, पावरग्रिड के शेयर में 1.08 फीसदी, हिंडाल्को में 0.86 फीसदी, इंडियाबुल हाउजिंग फाइनैंस में 0.83 फीसदी, एशियन पेंट में 0.66 फीसदी और आयशर मोटर्स के शेयर में 0.61 फीसदी की गिरावट देखी गई।