Pixel 3 Lite : कब और कहाँ हो सकता है लॉन्च, जानिए

0
666

नई दिल्ली।इस साल ऐसी खबरें आईं थी कि गूगल एक सस्ता पिक्सल स्मार्टफोन लॉन्च कर सकता है। इसके बाद गूगल ने Pixel 3 और Pixel 3XL लॉन्च किया और कंपनी ने कोई अफोर्डेबल वेरियंट लॉन्च नहीं किया। फिलहाल अब Pixel 3 Lite की फिर खबरें आ रही हैं। एंड्रॉयड पुलिस की रिपोर्ट के मुताबिक Pixel 3 Lite साल 2019 में लॉन्च होगा।

एक रिपोर्ट के मुताबिक Pixel 3 Lite सिर्फ यूएसए में लॉन्च किया जा सकेगा। इस स्मार्टफोन को ग्लोबली लॉन्च नहीं किया जाएगा। माना जा रहा है कि मार्च 2019 में लॉन्च किया जा सकता है। हालांकि इस डिवाइस की कीमत और लॉन्च डेट के बारे में कोई पुख्ता जानकारी नहीं मिल सकी है। इस बात का कारण पता नहीं चल सका है कंपनी क्यों सिर्फ यूएस में Pixel 3 Lite लॉन्च करना चाहती है।

इससे पहले कंपनी ने नेक्सस 5 मिड रेंज्ड स्मार्टफोन लॉन्च किया था। अब तक आए लीक्स की माने तो फोन की ओवरऑल डिज़ाइन, बेज़ल से लेकर स्क्रीन और टॉप व बॉटम चिन सभी पिछली लीक्स से मिलती-जुलती है। इसके अलावा रियर कैमरा मॉड्यूल, एलईडी फ्लैश, फिंगरप्रिंट स्कैनर, वॉल्यूम रॉकर व पावर बटन्स भी उसी जगह हैं, जैसा कि पुरानी रिपोर्ट में बताया गया।

इसके अलावा हैंडसेट में ऊपर की तरफ 3.5 एमएम ऑडियो जैक और नीचे की तरफ स्पीकर ग्रिल व यूएसबी टाइप-सी पोर्ट हैं। हालांकि, सेल्फी कैमरा मॉड्यूल में थोड़े बदलाव किए गए हैं। इससे पहले लीक्स से संकेत मिले थे कि स्मार्टफोन में सिंगल फ्रंट कैमरा होगा, लेकिन स्मार्टफोन के अगले ऊपरी हिस्से को देखने से पता चलता है कि फोन में दो कैमरे हैं। दूसरा कैमरा वाइड-ऐंगल लेंस हो सकता है।