असोसिएट बैंक कर्मियों को वीआरएस देगा एसबीआई, 2800 कर्मचारी कर चुके आवेदन

0
734

नई दिल्ली। पांच एसोसिएट बैंक और एक भारतीय महिला बैंक के एसबीआई में मर्जर के बाद स्टेट बैंक ने कर्मचारियों के लिए वॉलेंटरी रिटायरमेंट स्की म (वीआरएस) की पेशकश की है।आपको बता दें कि ये पेशकश एसोसिएट बैंकों के कर्मचारियों के लिए हैं जिनमें से अब तक 2800 कर्मचारी इसके लिए आवेदन भी कर चुके हैं। गौरतलब है कि 1 अप्रैल को ही एसबीआई में पांच एसोसिएट बैंक और एक भारतीय महिला बैंक का विलय हो चुका है।जानकारी के मुताबिक एसोसिएट बैंक के करीब 12,000 कर्मचारी इस वीआरएस स्कीम के लिए योग्य हैं। यह जानकारी स्टेट बैंक की चेयरपर्सन अरुंधति भट्टाचार्या ने खुद दी है। दरअसल स्टेट बैंक ने कर्मचारियों की संख्या को कम करने के लिए वीआरएस स्कीकम ऑफर की है। इसके लिए 5 अप्रैल तक आवेदन किया जा सकता है।इन बैंकों का हुआ मर्जरएसबीआई के सभी एसोसिएट बैंकों, स्टेट बैंक ऑफ बीकानेर ऐंड जयपुर, स्टेट बैंक ऑफ हैदराबाद, स्टेट बैंक ऑफ मैसूर, स्टेट बैंक ऑफ त्रावणकोर और स्टेट बैंक ऑफ पटियाला का 1 अप्रैल से स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में विलय हो गया है। वहीं भारतीय महिला बैंक का भी एसबीआई में विलय हो चुका है।6 एसोसिएट बैंकों के मर्जर के बाद टॉप 50 की लीग में शामिल हुआ SBIदेश के सबसे बड़े सरकारी बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में उसके 6 एसोसिएट बैंकों के मर्जर के बाद अब वह दुनिया के टॉप 50 बैंकों में शामिल हो गया है। इस मर्जर के बाद एसबीआई के पास करीब 26 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा के डिपॉजिट्स होंगे और कर्ज पर दी गई राशि 18.50 लाख करोड़ रुपये के करीब पहुंच जाएगी। आपको बता दे कि एसबीआई का स्वरूप शनिवार से बदल चुका है।वीआरएस के लिए तय हुए नार्म्स:वीआरएस देने के लिए स्टेट बैंक के कुछ नॉर्म्सड तय किए हैं। जैसे कि जिस कर्मचारी की सर्विस 20 से ज्याशदा और उम्र 55 साल हो चुकी है, वे वीआरएस ले सकते हैं। भट्टाचार्या ने बताया कि जो भी कर्मचारी इस नॉर्म्स को पूरा करता है वह वीआरएस ले सकता है।