WhatsApp यूजर्स के लिए खुशखबरी है। मैसेजिंग ऐप WhatsApp ने लेटेस्ट अपडेट में अपने Android ऐप के लिए Picture-in-Picture (PIP) Mode पेश कर दिया है। यानी, ऐंड्रॉयड यूजर अब WhatsApp के इस शानदार फीचर का इस्तेमाल कर पाएंगे। PIP मोड इस साल की शुरुआत में iOS में आ गया था। WhatsApp का यह फीचर दो महीने से ज्यादा समय से beta मोड में है। WhatsApp beta यूजर्स के लिए इसे इस साल अक्टूबर में स्पॉट किया गया था।
Android यूजर्स के लिए PIP मोड WhatsApp स्टेबल वर्जन 2.18.380 के साथ Play Store के जरिए आ रहा है। इस नए फीचर की मदद से WhatsApp इस्तेमाल करने वाले ऐंड्रॉयड यूजर्स चैट छोड़े बिना ही विडियो भी देख सकेंगे। यानी, अगर कोई यूजर चैटिंग कर रहा है और तभी कोई विडियो लिंक आ जाता है तो यूजर को विडियोदेखने के लिए चैटिंग नहीं छोड़नी होगी, वो वहीं पर भेजा गया विडियो देख सकेंगे।
फिलहाल, यह फीचर YouTube, Facebook और Instagram से आने वाले विडियो के लिए है। जैसे ही किसी यूजर के पास इनमें से किसी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से कोई लिंक आएगा यह फीचर एक्टिवेट हो जाएगा। यूजर जैसे ही लिंक पर क्लिक करेगा, विडियो पिक्चर-इन-पिक्चर मोड में प्ले होने लगेगा। इसमें यूजर को चैट नहीं छोड़नी पड़ेगी।
WhatsApp अपने यूजर्स के लिए जल्द ही कई नए फीचर्स लाने की तैयारी में है। इन फीचर्स में डार्क मोड, QR कोड के जरिए कॉन्टैक्ट शेयरिंग, मल्टी शेयर्स फाइल शामिल हैं। WhatsApp में आने वाला डार्क मोड, YouTube, Google Maps, Twitter जैसे दूसरे प्लेटफॉर्म में पेश किए गए डार्क मोड की तरह होगा। WhatsApp ने हाल में iPhone यूजर्स के लिए Group Video कॉल्स के लिए नया बटन पेश किया है।