पांच राज्यों के विधान सभा चुनाव के बाद पेट्रोल-डीजल फिर महंगा

0
944

नई दिल्ली। पांच राज्यों के विधान सभा चुनाव के बाद पेट्रोल और डीजल की कीमतें में गुरूवार को फिर से बढ़ोतरी हो गई । दिल्ली में पेट्रोल 70.29 रुपए प्रति लीटर हुआ जबकि डीजल की कीमत 64.66 रुपए प्रति लीटर पर स्थिर रही। वहीं मुंबई में भी पेट्रोल के रेट सबसे से ज्यादा बने हुए हैं, यहां पेट्रोल 75.91 और डीजल 67.66 रुपए प्रति लीटर है।

दरअसल, अमेरिका और चीन के बीच व्यापारिक तनाव कम होने से अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दाम में तेजी देखी जा रही है, जिस कारण भारत में तेल का आयात महंगा हो जाएगा। अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दाम में पांच फीसदी से ज्यादा की तेजी आई है।

मेट्रो शहरों में पेट्रोल की कीमतें (13 दिसंबर, 2018)

शहरकीमतें (प्रति लीटर)
दिल्ली70.29 रुपए
मुंबई75.91 रुपए
चेन्नई72.94 रुपए
कोलकाता72.38

डीजल की कीमतें

शहरकीमतें (प्रति लीटर)
दिल्ली64.66 रुपए
मुंबई67.66 रुपए
चेन्नई68.26 रुपए
कोलकाता66.40 रुपए

आप भी पता करें आपके शहर में क्या है कीमत
आप भी अपने शहर की तेल की कीमत जानने के लिए iocl.com पर जा सकते हैं। यहां सभी शहरों के कुछ कोड दिए गए हैं जिन्हें 9224992249 पर मैसेज कर अपने शहर की कीमत फोन पर जान सकते हैं।