4000mAh बैटरी के साथ Huawei Enjoy 9 लॉन्च, जानिए खूबियां

0
966

नई दिल्ली।हुवावे ने अपनी इन्जॉय सीरीज़ में एक और स्मार्टफोन चीन में लॉन्च कर दिया है। Huawei Enjoy 9 कंपनी के हुवावे इन्जॉय 9 प्लस का ही डाउनग्रेड वेरियंट है। नए हुवावे इन्जॉय 9 में कंपनी के किरिन प्रोसेसर की जगह क्वालकॉम स्नैपड्रैगन प्रोसेसर दिया है। हैंडसेट की अहम खासियत की बात करें तो इसमें 4000mAh बैटरी, स्नैपड्रैगन 450 प्रोसेसर, ड्यूल रियर कैमरा सेटअप जैसे फीचर्स हैं।

कीमत, उपलब्धता और डिज़ाइन : हुवावे ने चीन के लिए अभी तक इन्जॉय 9 की कीमत का खुलासा नहीं किया है। फोन की बिक्री 12 दिसंबर, बुधवार से शुरू होगी। फोन को ब्लू, रेड और पर्पल कलर में लॉन्च किया गया है। इन्जॉय 9 में वर्टिकल डिज़ाइन वाले दो रियर कैमरे दिए गए हैं।

स्पेसिफिकेशन्स : स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो हुवावे इन्जॉय 9 में ड्यूल सिम सपॉर्ट दिया गया है। फोन में 6.2 इंच एचडी+ (720×1520 पिक्सल) एलसीडी आईपीएस डिस्प्ले है।

स्मार्टफोन में 3 जीबी रैम व स्नैपड्रैगन 450 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर दिया गया है। हैंडसेट में 32 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 512 जीबी तक बढ़ा सकते हैं। फोन ऐंड्रॉयड 8.1 ओरियो बेस्ड EMUI 8.2 पर चलता है।

कैमरे की बात करें तो हुवावे इन्जॉय 9 में अपर्चर एफ/1.8 और अपर्चर एफ/2.4 के साथ 2 मेगापिक्सल डेप्थ सेंसर वाला ड्यूल रियर कैमरा सेटअप है। सेल्फी के शौकीनों के लिए फोन में अपर्चर एफ/2.0 के साथ 8 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा मौज़ूद है।

जैसा कि हमने बताया कि डिवाइस को पावर देने के लिए 4000mAh बैटरी दी गई है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में वाई-फाई 802.11, 4जी वीओएलटीई, ब्लूटूथ 4.2 और 3.5 एमएम ऑडियो जैक जैसे फीचर्स हैं। हैंडसेट का डाइमेंशन 158.92×76.91×8.1 मिलीमीटर और वज़न 168 ग्राम है।