द रॉयल दीवा कॉन्टेस्ट का ऑडिशन आज कोटा में

0
1021

कोटा। द वेदास वीमेन डेवलपमेंट एंड कल्चरल सोसाइटी एवं कोटा ज्ञानद्वार एजुकेशन सोसाइटी की ओर से द रॉयल दीवा कॉन्टेस्ट का रविवार को मेगा ऑडिशन तलवंडी स्थित एक रेस्टोरेंट में 12 बजे से होगा। इससे पहले कोटा में तीन बार ऑडिशन करवाए जा चुके हैं।

यह जानकारी संयोजक नीता पारेख ने एक पत्रकार वार्ता में दी। उन्होंने बताया कि इसकी शुरुआत अक्टूबर माह में की गई। इस प्रतियोगिता का उद्देश्य एक ऐसे महिला व्यक्तित्व को ढूंढना है, जिसमें सुंदर चेहरा और मिलान करने वाली बुद्धि हो, ताकि वह बाद में राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर की सौंदर्य प्रतियोगिताओं में हाड़ौती का प्रतिनिधित्व कर सके। 

संयोजक अनिता चौहान ने बताया कि महिलाओं द्वारा निस्संदेह उनके विशेष प्रयासों को सर्वोच्च मान्यता प्रदान की जानी चाहिए। उनके व्यक्तित्व को बढ़ावा देने की आवश्यकता होती है, ताकि उनका जीवन न केवल व्यक्तिगत रूप से पूरा हो, बल्कि दूसरों के लिए भी प्रेरणादायक हो।

उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता में चार केटेगरी रखी गयी जो सभी आयुवर्ग की महिलाओं को समान अवसर प्रदान करती हैं। प्रमुख रूप से 18-22 वर्ष, 23-30 वर्ष, 31-45 वर्ष, 46-60 वर्ष हैं। इसके अलावा 72 से 75 वर्ष की आयु वर्ग का भी प्रस्ताव है। पत्रकार वार्ता के अंत में दीवा कांटेस्ट के पोस्टर का भी विमोचन किया गया।