Microsoft ने बदला Office App Icons का डिजाइन, जानिए खासियत

0
701

दिग्गज सॉफ्टवेयर कंपनी माइक्रोसॉफ्ट का ऑफिस टूल हर किसी के लिए बड़ा काम का है। इसकी मदद से जरूरी काम पूरे हो जाते हैं। अब यह ऑफिस टूल यूजर्स को नए और शानदार लुक में नजर आएगा। दरअसल, कंपनी ने अपने ऑफिस टूल को रीडिजाइन किया है और इसके बाद यह और भी शानदार लग रहा है।

कंपनी ने ट्वीट कर इन एप्स के नए डिजाइन्स जारी किए हैं जो देखने में बेहद आकर्षक लग रहे हैं। इसमें एक और खास बात यह है कि हर ऐप का अलग आइकॉन है। मसलन ऑफिस एक्सेल का लुक रेक्टेंग्युलर जो एक स्प्रेडशीट को दर्शाता है वहीं पावरपॉइंट का आइकॉन सर्कुलर पाइ चार्ट के रुप में नजर आ रहा है।

ऑफिस एप्स के यह नए डिजाइन्स जल्द ही यूजर्स तक अपडेट के माध्यम से पहुंचने लगेंगे। हालांकि, यह ध्यान रहे कि आइकॉन के डिजाइन में बदलाव का मतलब ऐप के काम करने की क्षमता या उसके फीचर्स पर कोई असर नहीं डालेगा।