UBON ने पहला सोलर पावर बैंक भारत में किया लॉन्च, जानिए खूबियां

0
932

इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट्स निर्माता कंपनी UBON ने भारत में अपना पहला सोलर पावरबैंक लांच कर दिया है। यूबॉन के इस सोलर पावरबैंक का नाम SL-6067 है और इसकी कीमत 1,299 रुपये है। यह पावरबैंक ब्लैक और व्हाइट कलर वेरियंट में मिलेगा। इस सोलर पावरबैंक को फ्लिपकार्ट, अमेजॉन जैसी वेबसाइट्स से खरीदा जा सकता है।

सोलर पावरबैंक की खासियतें
इस सोलर पावरबैंक की खासियतों की बात करें तो इसमें 6000 एमएएच की लिथियम की बैटरी है। साथ ही इसमें एक सोलर पैनल भी दिया गया है जिसकी मदद से बैटरी चार्ज होगी। हालांकि इसमें एक ही यूएसबी पोर्ट दिया गया है यानि एक बार में आप एक ही मोबाइल चार्ज कर सकेंगे।

कंपनी का दावा है कि इस पावरबैंक की क्षमता 10W है। इस पावरबैंक की की बॉडी प्लास्टिक और एल्यूमिनियम की है। इसके साथ 1 साल की वारंटी मिल रही है। कंपनी का दावा है कि इसमें सुरक्षा को लेकर डुअल सेफ्टी सर्किट, ओवर टेंपरेचर प्रोटेक्शन और डिस्चार्ज प्रोटेक्शन जैसे फीचर्स दिए गए हैं। इसमें चार्जिंग इंडिकेटर ब्लू लाइट के रूप में दी गई है। यूबॉन के इस सोलर पावरबैंक की टक्कर शाओमी और इंटेक्स जैसी कंपनियों के पावरबैंक से होगी।