बोस्टन। वैज्ञानिकों ने एक ऐसा मस्तिष्क कंप्यूटर इंटरफेस (बीसीआई) विकसित किया है जो लकवाग्रस्त लोगों को एक आम टैबलेट डिवाइस को संचालित करने में सक्षम बनाएगा और ऐसा माउस चलाने या क्लिक करने के बारे में सोचने मात्र से संभव हो सकेगा।
टैबलेट और अन्य मोबाइल कंप्यूटिंग डिवाइस हमारी रोजमर्रा की जिंदगी का हिस्सा हैं लेकिन उनका इस्तेमाल करना लकवाग्रस्त लोगों के लिए मुश्किल हो सकता है।
तीन क्लिनिकल परीक्षणों में पाया गया कि टेट्राप्लेजिया (बीमारी या चोट लगने से होने वाला लकवा) से पीड़ित मरीज आम तौर पर इस्तेमाल होने वाले टैबलेट के प्रोग्राम जैसे ई-मेल, चैट, गाने सुनने या वीडियो साझा करने वाले एप को अपनी सुविधानुसार इस्तेमाल कर पाए। यह शोध पीएलओएस वन पत्रिका में प्रकाशित हुआ है।