नई दिल्ली।दिन भर के उतार-चढ़ाव के बाद गुरुवार को सेंसेक्स 218.78 अंकों की गिरावट के साथ 34981.02 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 73.30 अंकों की गिरावट के साथ 10526.75 के स्तर पर पहुंच गया। निफ्टी में सबसे ज्यादा 3.04 फीसदी की गिरावट महिंद्रा एंड महिंद्रा में रही।
ये हैं टॉप 5 लूजर स्टॉक्स
निफ्टी 50 में हिंडाल्को, बजाज फाइनेंस, ग्रेसिम इंडस्ट्रीज, इंडियन ऑयल अन्य सबसे ज्यादा टूटने वाले स्टॉक्स रहे, जिनमें 2 से 2.50 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई। इसके अलावा टॉप गेनर्स में अडानी पोर्ट्स, एलएंडटी, एचडीएफसी, इन्फोसिस रहे, जिनमें 2 फीसदी तक बढ़त दर्ज की गई।
निफ्टी बैंक, ऑटो सहित सभी इंडेक्स में गिरावट
निफ्टी आईटी इंडेक्स ने दोपहर तक शेयर बाजार को खासा सपोर्ट किया, लेकिन ट्रेडिंग सेशन के अंत तक यह भी लाल निशान में आ गया। निफ्टी आईटी इंडेक्स 0.31 फीसदी गिरकर बंद हुआ।
आईटी स्टॉक्स में टीसीएस और इन्फोसिस लगभग फ्लैट रहे, वहीं विप्रो, निट में 2 से 3 फीसदी तक गिरावट रही। वहीं निफ्टी ऑटो में 0.62 फीसदी, निफ्टी एफएमसीजी में 0.50 फीसदी, निफ्टी फार्मा में 0.78 फीसदी, निफ्टी पीएसयू बैंक में 1.50 फीसदी और निफ्टी बैंक में 1 फीसदी की कमजोरी दर्ज की गई।
एशियाई बाजारों की मिली-जुली शुरुआत
एशियाई बाजारों में मिली-जुली शुरुआत देखने को मिली। चीन के शेयर बाजार की ओपनिंग लाल निशान में हुई और फिलहाल शंघाई कम्पोजिट 0.37 फीसदी और शेनझेन कम्पोजिट फ्लैट कारोबार कर रहा है।
हॉन्गकॉन्ग के हैंगसैंग में 0.2 फीसदी की गिरावट बनी हुई है। जापान की निक्की 225 भी फ्लैट बना हुई है। ऑस्ट्रेलिया का बेंचमार्क एएसएक्स 0.58 फीसदी मजबूत बना हुआ है। साउथ कोरिया के कोस्पी भी लाल निशान में है।
अमेरिकी शेयर बाजार में गिरावट
एक दिन पहले डाऊ जोंस इंडस्ट्रियल एवरेज 0.95 अंकों यानी 0.01 फीसदी की कमजोरी के साथ 24,464.69 पर रहा। एसएंडपी 500 सूचकांक 8.04 अंकों यानी 0.30 फीसदी की बढ़त के साथ 2,649.93 पर रहा।नैस्डैक कंपोजिट सूचकांक 63.43 अंकों यानी 0.92 फीसदी की बढ़त के साथ 6,972.25 पर रहा।