7 सीटर Maruti Suzuki Ertiga लॉन्च, कीमत 7.44 लाख रुपए से

0
2452

नई दिल्ली। Maruti Suzuki ने ऑल न्यू मल्टी पर्पज व्हीकल Ertiga को लॉन्च कर दिया है। इसके पेट्रोल वेरियंट की एक्स शोरुम कीमत 7.44 लाख रुपए से शुरु होती है। कार टू इंजन वेरियंट 1.3 लीटर DDIS डीजल और 1.5 लीटर K15B में आती है। इसके अलावा इसमें दो ट्रांसमिशन 5 स्पीड मैनुअल और 4 स्पीड ऑटोमेटिक का ऑप्शन मिलेगा।

11 हजार रुपए में कार की बुकिंग
Ertiga की प्रीबुकिंग जारी है। 11 हजार रुपए देकर देशभर के किसी भी Maruti Suzuki शोरूम से इसकी बुकिंग की जा सकती है। नई Ertiga भारत में 2012 की फर्स्ट जेनरेशन मॉडल को रिप्लेस करेगी, जो पहले के मुकाबले बड़ी होगी। साथ ही रियर में लेग स्पेस ज्यादा मिलेगा। इसमें टचस्क्रीन नेविगेशन इंफोटेनमेंट सिस्टम होगा, जिसे एप्पल प्ले स्टोर एंड्राइड ऑटो से कनेक्ट किया जा सकेगा।

कीमत (लाख रुपए में)

VariantsPetrolPetrol Automatic
Xi7.44 
VXi8.169.18
ZXi8.999.95
ZXi+9.50
Diesel Variantsprice
LDi8.84
VDi9.56
ZDi10.39
ZDi+10.90

स्पेसिफिकेशन
न्यू Ertiga महिंद्रा माराजो, हॉन्डा बीआर-वी को टक्कर देगी। इसकी ग्रिल और हेडलाइट पहले के मुकाबले काफी एग्रेसिव होंगी। साथ ही रियर काफी शानदार है। इसमें टेल लैंप दिया गया है। कार की लेंथ पहले के मुकाबले 99mm, चौड़ाई 40mm और ऊंचाई5mm की गई है,. जबकि व्हीलबेस समान है।

इंजन और कलर
इसका 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन 103 बीएचपी पॉवर और 138 न्यूटन मीटर टार्क जनरेट करेगा, जबकि 1.3 लीटर डीजल इंजन 90 हॉर्स पॉवर और 200 न्यूटन मीटर टार्क पैदा करेगा। इसका मैनुअल पेट्रोल वेरियंट 19.34 किमी. प्रति लीटर का माइलेज देगा, जबिक ऑटोमेटिक वेरियंट में 18.69 किमी प्रति लीटर का माइलेज मिलेगा।

वहीं डीजल वेरियंट में 25.47 किमी का माइलेज मिलेगा। कार के कलर की बात करें, तो ये Pearl Metallic Auburn Red, Metallic Magma Grey, Real Metallic Oxford Blue, Pearl Arctic White and Metallic Silky Silver में आएगी।