कमजोर मांग से सोना-चांदी सस्ते, जानिए क्या रहे दाम

0
702

नई दिल्ली/कोटा। मंगलवार के कारोबार में सोना एक बार फिर से सस्ता हुआ है। आज के कारोबार में सोना 100 रुपये सस्ता होकर 32,000 प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बंद हुआ। सोने की कीमतों में आई गिरावट की वजह स्थानीय ज्वैलर्स की ओर से रही सुस्त मांग है, जबकि वैश्विक स्तर पर सोना मजबूत हुआ है। गौरतलब है कि सोमवार को सोना 50 रुपये कमजोर होकर 32,100 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बंद हुआ।

सोने की ही तरह चांदी की कीमतों में भी गिरावट देखने को मिली है। आज चांदी भी 200 रुपये टूटकर 37,900 रुपये प्रति किलोग्राम के स्तर पर बंद हुई है। चांदी की कीमतों में इस गिरावट की वजह औद्योगिक इकाईयों और सिक्का निर्माताओं की ओर से उठान में आई कमी रही है।

वहीं ट्रेडर्स का मानना है कि बुलियन बाजार में स्थानीय ज्वैलर्स और खुदरा विक्रेताओं की ओर से मांग में कमी के कारण सोने की कीमतों पर असर पड़ा है। हालांकि वैश्विक स्तर पर सोने की मजबूती ने सोने में और गिरावट को थामने का काम किया है।

वहीं अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना लंदन में 0.09 फीसद की उछाल के साथ 1,226 डॉलर प्रति औंस और चांदी 0.07 फीसद की उछाल के साथ 14.50 डॉलर प्रति औंस पर बंद हुई। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में 99.9 फीसद और 99.5 फीसद शुद्धता वाला सोना 100 रुपये टूटकर 32,000 रुपये और 31,850 रुपये प्रति 10 ग्राम स्तर पर बंद हुआ। 

कोटा सर्राफा
चांदी 37800 रुपये प्रति किलोग्राम। 
सोना केटबरी 32000 रुपये प्रति दस ग्राम,  सोना  37320 रुपये प्रति तोला। 
सोना शुद्ध 32150 रुपये प्रति दस ग्राम,  सोना 37500 रुपये प्रति तोला।