WhatsApp पर पर्सनलाइज्ड स्टीकर्स कैसे करें क्रिएट, जानिए

0
1244

नई दिल्ली। WhatsApp ने यूजर्स के लिए स्टीकर्स फीचर्स को कुछ दिन पहले ही रोल आउट किया है। इस स्टीकर्स फीचर्स को आप WhatsApp के लेटेस्ट 2.18 वर्जन के साथ इस्तेमाल कर सकते हैं। आपको WhatsApp का यह स्टीकर ऑप्शन इमोजी वाले ऑप्शन में दिखेगा। जहां आपको स्माइली और GIF का विकल्प दिखता है।

स्टीकर्स का ऑप्शन इस लिस्ट में तीसरा होता है। स्टीकर्स में WhatsApp ने कुछ प्रीलोडेड स्टीकर्स दिए होते हैं। अगर आप भी अपना कोई पर्सनलाइज्ड स्टीकर्स जोड़ना चाहते हैं तो आपको + आइकन पर टैप करना होता है।

इसके बाद आप गूगल प्ले स्टोर में जाकर WAStickerApps के जरिए डाउनलोड कर सकते हैं। वहीं, अगर आप अपना खुद का कोई स्टीकर क्रिएट करना चाहते हैं तो आपको नीचे दिए गए 6 आसान स्टेप्स फॉलो करना होगा।

इस तरह क्रिएट करें खुद का WhatsApp स्टीकर्स

  1. WhatsApp स्टीकर्स को क्रिएट करने के लिए आपके फोन में एक वर्किंग इंटरनेट कनेक्शन होना चाहिए। किसी भी तरह का स्टीकर क्रिएट करने के लिए आपके पास कम से कम तीन WhatsApp इमेज होना चाहिए।
  2. इसके बाद आप बैकग्राउंट इरेजर ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड करके इमेज का बैकग्राउंट क्लियर कर दें।
  3. बैकग्राउंड क्लियर करने के बाद आप इसे सेव कर लें।
  1. इसके बाद फिर से गूगल प्ले स्टोर में जाकर ‘Personal Stickers for WhatsApp’ ऐप को डाउनलोड करें।
  2. जैसे ही आप इस ऐप को ओपन करेंगे यह अपने आप आपके द्वारा सेव किया हुआ फाइल पिक कर लेगा। आपको बस Add बटन पर टैप करके इसे जोड़ना होगा।
  3. इसके बाद फिर से Add बटन पर टैप करके आप पर्सनलाइज्ड WhatsApp स्टीकर्स क्रिएट कर सकेंगे।