SBI इंटरनेट और मोबाइल बैंकिंग यूजर 30 से पहले करें ये काम

0
813

नई दिल्ली। अगर आप स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआई) के इंटरनेट या फिर मोबाइल बैंकिंग यूजर है, और आपका मोबाइल नंबर अपडेट नहीं है, तो 30 नवबंर से पहले इसे अपडेट कराना होगा। अगर ऐसा नहीं करते है, तो आपके अकाउंट को 1 दिसंबर 2018 से ब्लॉक या फिर डिएक्टिवेट कर दिया जाएगा। ऐसे में आप इंटरनेट बैंकिंग से किसी तरह का लेनदेन नहीं कर पाएंगे।

आरबीआई के मुताबिक इंटरनेट और मोबाइल बैंकिग का यूज करने के लिए मोबाइल नंबर का रजिस्टर होना अनिवार्य है। इस मामले को लेकर एसबीआई की वेबसाइट पर जानकारी दी गई है। आरबीआई ने जुलाई 2017 में एक सर्कुलर जारी किया, जिसके मुताबिक किसी भी इलेक्ट्रॉनिक ट्रांजेक्शन के लिए मोबाइल पर एसएमएस अलर्ट देना जरूरी है। इसके लिए अकाउंट होल्डर का मोबाइल नंबर अपडेट होना चाहिए।

मोबाइल नंबर अपडेट है या नही, इस तरह करें चेक

  • SBI की वेबसाइट पर जाकर Online banking के लिए लॉग-इन करें। 
  • लॉगिन होने के बाद My accounts के My Profile में जाएं
  • इसके बाद प्रोफाइल पॉसवर्ड दर्ज करना होगा। (प्रोफाइल पासवर्ड हमेशा लॉग-इन पासवर्ड से अलग होगता है।) 
  • इसके बाद अगर मोबाइल नंबर रजिस्टर है, तो डिस्पले होगा। 
  • अगर आपका मोबाइल नंबर अपडेट नहीं है, तो अकाउंट होल्डर को संबंधित बैंक ब्रांच में जाकर इसे अपडेट कराना होगा। 
  • एटीएम से कर सकते मोबाइल नंबर अपडेट 
  • एटीएम में कार्ड स्वाइप और एटीएम पिन डालें। इसके बाद मोबाइल नबंर रजिस्ट्रेशन ऑप्शन सेलेक्ट करें।
  • मोबाइल नंबर डाले और रिचेक करे और Coreect ऑप्शन सेलेक्ट करें। 
  • इसके बाद स्क्रीन पर मोबाइल नंबर अपडेट का मैसेज दिखेगा।
  • मोबाइल नंबर को वेरिफाई करने के लिए बैंक के कस्टमर केयर तीन दिन के भीतर आपसे संपर्क करेंगे और आपसे पर्सनल जानकारी लेंगे।
  • इसके बाद आपका मोबाइल नंबर अपडेट हो जाएगा।