असली 100 रुपए के नए नोट को कैसे पहचानें, जानिए तरीका

0
1179

नई दिल्ली। 8 नवंबर 2016 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 1000 और 500 रुपए के नोटों का चलन बंद कर दिया था। इसके बाद मार्केट में नए नोट आने लगे। पहले पहल रिजर्व बैंक ने 500 और 2000 रुपए के नए नोट की शुरुआत की। उसके बाद धीरे-धीरे सभी तरह के नए नोट मार्केट में आ चुके हैं।

हाल ही में, रिजर्व बैंक ने 100 रुपए का नया नोट शुरू किया है। इसके साथ ही, रिजर्व बैंक ने नए नोट के सेफ्टी फीचर भी जारी कर दिए हैं, ताकि कोई नए नोट के नाम पर आपको नकली नोट न पकड़ा दें। रिजर्व बैंक ने कहा है कि 100 रुपए के नए बैंकनोट का आकार 66 एमएम x 142 एमएम होगा। आइए, जानते हैं कि क्या हैं ये सेफ्टी फीचर 

 ऐसे करें मिलान

  • अगर आपको कोई 100 रुपए का नया नोट दे तो सबसे पहले अगले भाग में ये फीचर्स चेक कर लें।
  • मूल्यवर्ग अंक 100 के साथ आर-पार मिलान
  • मूल्यवर्ग अंक 100 के साथ लेटेंट चित्र
  • देवनागरी में मूल्यवर्ग अंक १००
  • मध्य में महात्मा गांधी का चित्र
  • सूक्ष्म अक्षर ‘RBI’, ‘भारत’, ‘INDIA’ और ‘100’

बदल जाएगा कलर

  1. कलर बदलाव सहित “भारत”, RBI’ के साथ विंडोड सुरक्षा धागा। नोट को तिरछा करके देखने पर धागे का कलर हरे से नीले में परिवर्तित होता है
  2. महात्मा गांधी के चित्र के दायीं तरफ गारंटी खंड, वचन खंड सहित गवर्नर के हस्ताक्षर तथा भारतीय रिज़र्व बैंक का प्रतीक
  3. दायीं ओर अशोक स्तंभ प्रतीक
  4. महात्मा गांधी का चित्र और इलेक्ट्रोटाइप (100) वॉटरमार्क
  5. संख्या पैनल, जिसमें ऊपर बायीं ओर तथा नीचे दायीं ओर छोटे से बढ़ते आकार के अंक
  6. दृष्टिबाधित लोगों के लिए इंटैलियो या उभरी हुई छपाई में महात्मा गांधी का चित्र, अशोक स्तंभ प्रतीक, उभरे हुए त्रिकोणीय पहचान चिन्ह माइक्रो-टेक्स्ट 100 के साथ, चार कोणीय ब्लीड रेखाएं
    पिछले भाग में देखें ये फीचर्स
    नोट के पिछले हिस्से में ये फीचर्स जरूर चेक कर लें।
  7. नोट के बायीं तरफ मुद्रण वर्ष
  8. स्लोगन सहित स्वच्छ भारत लोगो
  9. भाषा पैनल
  10. “रानी की वाव” का चित्र
  11. देवनागरी में मूल्यवर्ग अंक १००