तेल के दाम में गिरावट जारी, दिल्ली में पेट्रोल 21, डीजल 17 पैसे सस्ता

0
687

नई दिल्ली/कोटा पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कटौती का सिलसिला लगातार जारी है। रविवार को एक बार फिर तेल के दाम घट गए हैं। दिल्ली में पेट्रोल की कीमतों में 21 पैसे और डीजल की कीमतों में 17 पैसे की कटौती की गई है। अब राजधानी में पेट्रोल की कीमत 78.78 रुपये और डीजल की कीमत 73.36 रुपये प्रति लीटर हो गई है।

वहीं, मुंबई में भी पेट्रोल-डीजल के दामों में कटौती की गई है। यहां भी पेट्रोल के दाम 21 पैसे और डीजल के दाम 18 पैसे प्रति लीटर घटे हैं। अब यहां पेट्रोल की कीमत 84.28 रुपये और डीजल की कीमत 76.88 रुपये प्रति लीटर हो गई है।

इससे पहले शनिवार को भी दिल्ली में पेट्रोल की कीमतों में 19 पैसे और डीजल की कीमतों में 11 पैसे की कटौती की गई थी। वहीं, मुंबई में भी पेट्रोल-डीजल की कीमतों में क्रमश: 19 पैसे और 12 पैसे की गिरावट दर्ज की गई थी।

बता दें कि 18 अक्तूबर से लगातार पेट्रोल-डीजल के दामों में कटौती की जा रही है, जबकि इससे पहले तेल के दाम लगातार बढ़ रहे थे। 16 दिनों में पेट्रोल के दाम 3 रुपये से ज्यादा, जबकि डीजल के दाम भी 2 रुपये से ज्यादा घट चुके हैं। दरअसल, तेल की कीमतों में लगातार गिरावट का कारण अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दामों में नरमी है।

कोटा में पेट्रोल-डीजल के दाम

DATEPETROL PRICECHANGEDIESEL PRICECHANGE
04-11-2018₹ 79.028₹ -0.213₹ 75.347₹ -0.173