हाड़ोती का पहला योग व थेरेपी कॉलेज कोटा में शुरू

0
1274

कोटा। सर्वोदय ग्रुप ने कोटा सम्भाग में एक ओर कदम आगे बढ़ाया है। ग्रुप को सत्र 2018-19 से नैचुरोपैथी एंड योगा के स्नातक पाठ्यक्रम की मान्यता सर्वोदय कॉलेज ऑफबीवाईएनएस रीको रानपुर के नाम से प्राप्त हुई है। नैचरोपैथी एंड योगा थेरेपी चिकित्सा का हाड़ौती सम्भाग का पहला महाविद्यालय होग ! वर्तमान में डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन आयुर्वेद विश्वविद्यलय जोधपुर द्वारा प्रवेश प्रक्रिया कॉउंसलिंग बोर्ड द्वारा की जा रही है कोर्स की अवधि 4 वर्ष 6 माह 1 साल की इंटरशिप है।

आवेदक 10+2 में जीव विज्ञान से पास होना आवश्यक है
जो विद्यार्थी इस सत्र में प्रवेश लेने का इछुक हो वह सीधे सर्वोदय कॉलेज ऑफबीवाईएन्एस के कार्यालय विज्ञान नगर पर सम्पर्क कर सकते है। साथ ही डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन आयुर्वेद विश्वविद्यालय जोधपुर में कॉउंसलिंग बोर्ड में भी रजिस्ट्रेशन करवा सकता है! प्रवेश की अंतिम तिथि 15 नवम्बर है !

सर्वोदय एजुकेशनल ग्रुप के चैयरमेन ए जी मिर्ज़ा निदेशक डॉ अज़हर मिर्ज़ा एव मजहर मिर्ज़ा ने बताया कि इस पाठ्यक्रम को सफलतापूर्वक पूर्ण करने वाला प्रत्येक विद्यार्थी सरकारी आदेशानुसार प्राकृतिक चिकित्सा विज्ञान एव योग विज्ञान हेतु अधिकृत चिकित्सक के रूप में स्वयं को पंजीकृत करा सकता है ! ऐसे चिकित्सक एन आर एच एम राजकीय एव निजी छेत्र में सेवायें प्रदान करने के भी पात्र होंगे।

इसके अतिरिक्त वह स्पा मैनेजर एमडी, एमबीए, एमपीएच डिग्री हेतु भी आवेदन कर सकेंगे। साथ ही स्वयं की इच्छानुसार निजी नेचरोपैथी एंड योगा चिकित्सा केंद्र खोलने तथा किसी अन्य संस्थान में ट्यूटर प्राध्यापक के रूप में अपनी सेवा दे सकते है। इस अवसर पर बीएनवाईएस कोर्स में प्रवेश हेतु प्रवेश फार्म का विमोचन भी किया गया। इस अवसर पर ग्रुप के शाकिर मिर्ज़ा डॉ गिरीश शर्मा, पवन गुप्ता एवं रफ़ीक़ बेयलिम आदि मौजूद रहे।