नई दिल्ली। रुपए में मजबूती और एशियाई बाजारों में तेजी से सोमवार को घरेलू शेयर बाजार की शुरुआत बढ़त के साथ हुई। सेंसेक्स 201 अंकों की उछाल के साथ 33,550 के स्तर पर खुला। वहीं निफ्टी 48 अंक चढ़कर 10,078 के स्तर पर ओपन हुआ। तेज शुरुआत के बाद बाजार ने थोड़ी बढ़त गंवा दी है। ICICI बैंक में 5%, यस बैंक में 2% की तेजी दर्ज की गई है।
एनएसई पर सेक्टोरल इंडेक्स में ऑटो, फार्मा, पीएसयू बैंक में बढ़त के साथ कारोबार देखने को मिल रहा है। हालांकि आईटी, रियल्टी और एफएमसीजी में गिरावट है।
मिडकैप-स्मॉलकैप शेयरों मे तेजी
मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी खरीददारी देखने को मिल रही है। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.50 फीसदी बढ़ा है जबकि निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स में 0.52 फीसदी की तेजी दर्ज की गई है। बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 0.48 फीसदी बढ़ा है।
किन शेयरों में तेजी, किनमें गिरावट
कारोबार के दौरान दिग्गज शेयरों में ICICI बैंक, RIL, मारुति, आईटीसी, एसबीआई, सन फार्मा, एक्सिस बैंक, यस बैंक, इंफोसिस बढ़ा है। वहीं कोटक बैंक, इंडसइंड बैंक, एचडीएफसी, ओएनजीसी, एचयूएल, एचडीएफसी बैंक, टीसीएस, विप्रो में कमजोरी है।
11 पैसे मजबूत होकर 73.35 /$ पर खुला
सोमवार को रुपए की मजबूत शुरुआत हुई। डॉलर के मुकाबले रुपया 11 पैसे की बढ़त के साथ 73.35 के स्तर पर खुला। शुक्रवार को डॉलर के मुकाबले रुपये में गिरावट देखने को मिली थी। रुपया 19 पैसे की कमजोरी के साथ 73.46 प्रति डॉलर पर बंद हुआ था।