नई दिल्ली /कोटा । लगातार तीन दिनों की तेजी के बाद शुक्रवार को सोने की कीमतों में गिरावट देखने को मिली है। आज सोना 35 रुपये सस्ता होकर 32,590 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बंद हुआ है। सोने की कीमतों में इस गिरावट की वजह स्थानीय ज्वैलर्स की ओर से सुस्त मांग को माना जा रहा है।
सोने की ही तरह आज चांदी की कीमतों में भी गिरावट देखने को मिली। शुक्रवार को चांदी 100 रुपये टूटकर 39,500 रुपये प्रति किलोग्राम के स्तर पर बंद हुई। यह गिरावट औद्योगिक इकाइयों और सिक्का निर्माताओं की ओर से कमजोर उठान के चलते देखने को मिली।
बुलियन ट्रेडर्स का कहना है कि स्थानीय ज्वैलर्स एवं रिटेलर्स की ओर से सुस्त मांग के कारण कीमतों को उच्च स्तर से नीचे आना पड़ा है। वैश्विक स्तर की बात करें तो सिंगापुर में सोना बीते दिन 0.27 फीसद की बढ़त के साथ 1,235.90 डॉलर प्रति औंस और चांदी 0.10 फीसद के उछाल के साथ 14.73 डॉलर प्रति औंस के स्तर पर बंद हुई है।
वहीं राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में 99.9 फीसद और 99.5 फीसद शुद्धता वाला सोना 35 रुपये गिरकर क्रमश: 32,590 और 32,440 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बंद हुआ। हालांकि गिन्नी के भाव 24,800 रुपये प्रति आठ ग्राम प्रति पीस पर बरकरार रहे हैं।
कोटा सर्राफा
चाँदी 39200 रुपये प्रति किलोग्राम।
सोना केटबरी 32500 रुपये प्रति दस ग्राम, सोना 37900 रुपये प्रति तोला।
सोना शुद्ध 32650 रुपये प्रति दस ग्राम, सोना 38080 रुपये प्रति तोला।