नई दिल्ली। फाइनेंशियल ईयर 2019 की दूसरी तिमाही में FMCG की बड़ी कंपनी आईटीसी (ITC) का नेट प्रॉफिट 12 फीसदी बढ़कर 2954.67 करोड़ रुपए हुआ। वहीं पिछले साल समान अवधि में कंपनी को 2,639.84 करोड़ रुपए का प्रॉफिट हुआ था। जबकि पिछली तिमाही में कंपनी का प्रॉफिट 2,818.68 करोड़ रुपए रहा था।
आय 14.80 फीसदी बढ़कर 11,776.63 करोड़
दूसरी तिमाही में ITC की आय 14.80 फीसदी बढ़कर 11,776.63 करोड़ रुपए रही। पिछले वर्ष की दूसरी तिमाही में कंपनी की कुल आय 10258.13 करोड़ रुपएरही थी। वहीं, पिछली तिमाही में ITC की कुल आय 11278.44 करोड़ रुपए थी।
सिगरेट बिजनेस से इनकम 5026 करोड़ रुपए
- सिगरेट बिजनेस से कंपनी को होने वाली इनकम 10.36 फीसदी बढ़कर 5,026.06 करोड़ रुपए रही, जबकि एक साल पहले समान अवधि में सिगरेट बिजनेस से 4,554.21 करोड़ रुपए इनकम हुई थी।
- होटल बिजनेस से होने वाली आय 20.78 फीसदी बढ़ी जो 300.18 करोड़ से बढ़कर 362.55 करोड़ रुपए हो गई। वहीं, एग्री से आने वाली आय 12.79 फीसदी बढ़ी है जो 1,967.98 करोड़ से बढ़कर 2,219.73 करोड़ रुपए हो गई।
शेयर 4 फीसदी तक गिरा
आईटीसी के शेयर में 4 फीसदी तक गिरावट आई। बीएसई पर 3.83 फीसदी लुढ़ककर 276.25 रुपए के भाव पर आ गया। फिलहाल शेयर 2.28 फीसदी की गिरकर 280.70 रुपए के भाव पर है।