NEET 2017 के रिजल्ट पर 7 जून तक रोक, 7 मई को हुई थी प्रवेश परीक्षा

804

नई दिल्ली।  मद्रास हाई कोर्ट की मदुरै बेंच ने NEET (नैशनल एलिजिबिलिटी ऐंड एंट्रेंस टेस्ट) एग्जाम्स के रिजल्ट्स के जारी करने पर रोक लगा दी है। बेंच ने बुधवार को अंतरिम आदेश जारी करते हुए CBSE को NEET 2017 का रिजल्ट अंतिम आदेश तक न जारी करने को कहा है। NEET को चुनौती देने वाली याचिका पर दिए गए इस आदेश के तहत रिजल्ट्स पर 7 जून तक की रोक लगाई गई है।

पिछले सप्ताह कोर्ट ने MBBS और BDS कोर्स में प्रवेश के लिए आयोजित की गई परीक्षा NEET 2017 को रद्द करने की याचिका पर अन्य लोगों के साथ केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव सौम्या स्वामीनाथन से उनका पक्ष रखने को कहा था। मदुरै बेंच के जस्टिस एन. सेशासयी ने इन लोगों से 7 मई 2017 को आयोजित की गई इस प्रवेश परीक्षा को रद्द करने के लिए याचिकाकर्ताओं द्वारा उठाए गए मुद्दों पर जवाब मांगा था।