5G स्मार्टफोन लॉन्च करने के लिए OnePlus समेत कई कंपनियां तैयार

0
831

नई दिल्ली । चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी OnePlus  समेत 5G स्मार्टफोन लॉन्च करने के लिए कई कंपनियां तैयार हो गई हैं।  OnePlus वर्ष 2019 में 5जी स्मार्टफोन लॉन्च करने वाली कंपनियों में से एक होगी। इस बात की जानकारी OnePlus के को-फाउंडर कार्ल पी ने हॉन्ग-कॉन्ग में आयोजित हुए क्वालकॉम के 4G/5G समिट के दौरान दी। उन्होंने ने यह भी बताया कि OnePlus और उसकी टीम ने अगस्त में क्वालकॉम के हेडक्वार्टर में 5जी टेस्ट भी आयोजित किया था।

कंपनी के 5जी आधारित फोन को OnePlus 7 का नाम दिया जा सकता है। इस फोन के फीचर्स और कीमत के बारे में कोई जानकारी नहीं मिल पाई है। लेकिन खबरों के मुताबिक, यह फोन स्नैपड्रैगन X50 5G मॉडम से लैस होगा। साथ ही इसमें लेटेस्ट QTM052 mmWave एंटीना मॉड्यूल भी दिया गया होगा।

अन्य कंपनियां भी रेस में:
OnePlus के अलावा कई अन्य कंपनियां भी 5जी इनेबल्ड स्मार्टफोन पर काम कर रही हैं। इस लिस्ट में शाओमी, एचएमडी ग्लोबल, सोनी, वीवो, ओप्पो, एलजी, मोटोरोला, एचटीसी, शार्प आदि कंपनियां शामिल हैं। क्वालकॉम के प्रेसिडेंट क्रिसटीनो एमोन ने कहा कि अगले वर्ष 5जी रेडियो के साथ दो मुख्य फ्लैगशिप स्मार्टफोन्स को लॉन्च किए जाने की संभावना है।

इनमें से एक को साल की पहली छमाही में पेश किया जा सकता है। वहीं, दूसरे को दूसरी छमाही में पेश किए जाने की संभावना है। आपको बता दें कि शाओमी का Mi Mix 3 दुनिया के पहला 5जी इनेबल्ड स्मार्टफोन के तौर पर लॉन्च किया जाएगा। इसे चीन में 25 अक्टूबर को लॉन्च किया जाएगा।

Xiaomi Mi Mix 3 के संभावित फीचर्स:
यह फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 845 प्रोसेसर और 10 जीबी से लैस हो सकता है। इस फोन का 6 जीबी या 8 जीबी रैम वेरिएंट भी पेश किया जा सकता है। शाओमी के मुताबिक, इसका 10 जीबी रैम वेरिएंट कुछ ही मार्केट्स में उपलब्ध कराया जाएगा।

यह फोन दुनिया का पहला 5जी सपोर्ट वाला कमर्शियल स्मार्टफोन होगा। साथ ही इसमें एडवांस 3D फेशियल रिकग्निशन सिस्टम दिए जाने की उम्मीद है। वहीं, इसका डिजाइन बेजल-लेस होगा। इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर और हाई स्क्रीन रेश्यो जैसे फीचर्स भी मौजूद होंगे।